Uncategorizedताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारत

बीजेपी ने जारी की स्टार कार्यकर्ताओं की लिस्ट, वसुंधरा राजे का नाम नहीं, राजस्थान से सिर्फ एक नाम

BJP released the list of star workers, Vasundhara Raje’s name is not there, only one name from Rajasthan

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. सूची में राजस्थान से केवल भजनलाल शर्मा हैं। हालांकि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को सीट नहीं मिल पाई, लेकिन मध्य प्रदेश में जारी स्टार कार्यकर्ताओं की सूची में वसुंधरा राजे का नाम नहीं है. राजस्थान से सिर्फ सीएम भजनलाल शर्मा का नाम है. हालाँकि, राजस्थान में प्रकाशित प्रसिद्ध कार्यकर्ताओं की सूची में वसुंधरा राजे का नाम शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी स्टार कार्यकर्ताओं की सूची में शीर्ष पर हैं। स्टार कार्यकर्ताओं में 40 नेताओं के लिए जगह है. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्‌डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवप्रकाश, मोहन यादव, विष्णु दत्त शर्मा, महेंद्र सिंह, सतीश उपाध्याय, सत्यनारायण जटिया, जगदीश देवड़ा, राजेंद्र सिंह शुक्ला, शिवराज सिंह चौहान, भूपेन्द्र पटेल शामिल हैं। . ,ज्योतिरादित्य। सिंधिया, वीरेंद्र कुमार खटीक, फग्गन सिंह कुलस्ते, स्मृति ईरानी, ​​योगी आदित्यनाथ, भजनलाल शर्मा, देवेंद फड़नवीस, केशव प्रसाद मौर्य, हिमंत विश्व सरमा, विष्णुदेव सहाय, हिमंत, प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, जयभान सिंह पवैया, राकेश सिंह, लाल सिंह . प्रमोशन के सितारों की सूची में आर्य, नारायण कुशवाह, तुलसी सिलावट, अड़ैल सिंह कंसाना, निर्मला भूरिया, गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, सुरेश पचौरी, कविता पाटीदार और गौरीशंकर बिशेन को जगह मिली है।

गौरतलब है कि राजस्थान की पूर्व सीईओ वसुंधरा राजे इन दिनों कम सक्रिय हैं। राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के बाद वसुंधरा राजे पार्टी कार्यक्रमों में कम नजर आने लगीं. हालाँकि, इसका कारण ज्ञात नहीं है। लेकिन राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि वसुंधरा राजे इस बात से नाराज हैं कि उन्हें रक्षा मंत्री नहीं बनाया गया. इस बार राजे की जगह भजनलाल शर्मा ने ले ली. शायद यही वजह रही होगी वसुंधरा राजे की नाराजगी की. हालांकि, वसुंधरा राजे ने कभी भी खुलकर अपना असंतोष जाहिर नहीं किया.

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.