देहरादून: बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की चेकिंग व्यवस्था में बदलाव।
शासन की नई गाइडलाइन के तहत जिले के बार्डर पर बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की चेकिंग व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है। अब जिले के बार्डर पर केवल स्क्रीनिंग और स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर पंजीकरण की अनिवार्यता लागू रहेगी। इससे साफ है कि आने वाले दिनों में जिले में बाहरी राज्यों से आने वालों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है।
कोरोना के बढ़ते केसों के साथ जिले के बार्डर पर गाइड लाइन में लगातार बदलाव हो रहा है। इस महीने पहले शासन के आदेश के तहत बार्डर पर अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के लिए पेड कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया था। हालांकि, यह व्यवस्था शुरू होने के एक सप्ताह भी नहीं चली और विरोध होने लगा।
इसके बाद पेड कोरोना टेस्ट की अनिवार्यता खत्म हुई। हाल में शासन ने नया आदेश जारी किया। इसमें बार्डर पर कोरोना टेस्ट की अनिवार्यता हटा दी गई। आदेश जारी हुआ कि टूरिस्ट समेत अन्य लोग भी बिना कोरोना टेस्ट कराए राज्य में प्रवेश कर सकेंगे। डीएम डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इस प्रक्रिया के तहत बार्डर पर पंजीकरण जांचने और सबकी थर्मल स्क्रीनिंग करने की अनिवार्यता लागू की गई है।
थर्मल स्क्रीनिंग में जिल लोगों का तापमान ज्यादा मिलेगा, उनका कोरोना का एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। एंटीजन टेस्ट में संक्रमित मिलने पर संबंधित का कोरोना उपचार किया जाएगा और साथ आए लोगों को क्वारंटाइन किया जाएगा। डीएम ने बताया कि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, आशारोड़ी, कुल्हाल चेक पोस्ट पर लोगों को आते वक्त पंजीकरण की प्रक्रिया देखी जाएगी। पंजीकरण में लोगों के आने यहां विजिट करने के स्थान की पूरी जानकारी जांची जाएगी। ताकि, आगे स्थिति बनी तो आसानी से संपर्क किया जा सके।
अब क्वारंटाइन का झंझट नहीं
राज्य में पहले बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा था। हालांकि, अब एक सप्ताह से कम समय के लिए आने वालों के लिए यह शर्त लागू नहीं है। ऐसे में कम समय के लिए यहां आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है। इसका लाभ ज्यादा समय के लिए आने वाले लोग भी ले रहे हैं। क्योंकि बार्डर पर वह लंबे समय तक आने की जानकारी नहीं दे रहे हैं