एक समाजसेवी, जो बिना निस्वार्थ सेवा करने में लगे हुए हैं. दर्शन लाल आर्य जी!
दर्शन लाल जी आर्य के फेसबुक प्रोफाइल से :
धन्यवाद आप सभी मीडिया के साथियों का और समस्त घनसाली विधानसभा क्षेत्र वासियों को मैं दर्शन लाल आर्य ग्राम पंचायत ढुंग ग्यारह गाँव
अखोडी में आप सभी के सुखमय और मंगलमय जीवन की कामना करता हूं आप देश विदेशों में जहां भी हैं सदा सुखी रहे और और आजीवन खुस रहें।साथ ही धन्यवाद आप सभी का जो इस कोरोना महामारी में हमारे स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी, डॉक्टर भाई बहिन, सफाई कर्मचारी, पुलिस प्रशासन से जुड़े हमारे अधिकारी कर्मचारी गण,जो बढ़ चढ़ कर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और समाज सेवी,जागरूक जनप्रतिनिधि, और साथ ही मीडिया के साथी जो लगातार अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए हम लोगों को इस महामारी में जागरूक करने का काम कर रहे हैं।
हमारे देश भारत की संस्कृति और विरासत बहुत ही अद्भुत है। जिसने विश्व में हमें एक अलग ही पहचान दिलाई है। लेकिन आज जिस प्रकार से पूरा संसार कोरोना वायरस की दहशत में है।
देश विदेशों में लाखों लोगों को यह वायरस अपने आगोश में ले चुका है और दुनिया में हाहाकार मच रखा है।
और हमारे देश में भी धीरे धीरे कोरोना वायरस पीड़ित संदिग्ध भाई बहनों की संख्या बढ़ती जा रही है। आप सभी लोग अपना और अपनों का खयाल रखें जागरूकता ही कोरोना महामारी का असली इलाज है।
*धन्यवाद*
*दर्शन लाल आर्य*
*ग्राम पंचायत ढुंग अखोडी पट्टी ग्यारह गाँव घनसाली विधानसभा जिला टिहरी गढ़वाल*
सच की आवाज की तरफ से दर्शन लाल आर्य जी के लिए:
आर्य जी आप हमारे लिए आदर्श हैं क्योंकि आप जो निस्वार्थ भाव से करते हो वो सब लोग नहीं कर सकते, आपको शांति मिलेगी क्योंकि आप दिल से सबके लिए अच्छा सोचते हो, आपने हर जरूरतमंद की मदद की वो भी बिना किसी निस्वार्थ भाव के. हम जानते हैं इसमें आपको बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा होगा पर आप अपने पग से फिर भी नहीं डगमगाए, आपके ये शुभ कर्म भगवान याद रखेंगे और आपको हमेशा शांति मिलेगी.
एसे बहुत सारे लोग मिलेंगे आपको जो आपको अच्छे काम करने से रोकना चाहेंगे क्योंकि इस सब से उनकी असलियत की पोल पट्टी खुलेगी पर आप डगमगाना नहीं, आपके साथ जनता है और आप जनता के लिए जीते हो तो आप डरना नहीं. आपकी हमेशा जीत होगी और इस जीत में आपके सहयोगी होंगे आपके अपने. और आपके अपनों की कमी नहीं क्योंकि आप में वो क़ाबलियत है कि आप हर किसी को अपना बना लेते हो, आप अपने पथ पर डटे रहिये. हम आपके साथ हैं.
सच की आवाज
छोटा सा लेख श्री दर्शन लाल आर्य जी के लिए