उत्तराखंडसोशल मीडिया वायरल

दस दिन में हेलीकॉप्टर से 9582 श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं।



दस दिन में हेलीकॉप्टर से 9582 श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। इस वर्ष धाम के लिए आठ हेली कंपनियों द्वारा हेलीकॉप्टर सेवा दी जा रही हैं। इस दौरान प्रतिदिन हेलीकॉप्टर की डेढ़ से दौ सौ शटल हो रही हैं।

कोरोना काल के चलते इस वर्ष कपाटोद्घाटन के लगभग सवा पांच माह बाद केदारनाथ के लिए बीते नौ अक्तूबर को हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हुई। यहां ऐरो एविएशन, हिमालयन, थंबी, चिप्सन, क्रिस्टल, पवन हंस और पिनकल एविएशन के हेलीकॉप्टर गुप्तकाशी, मैखंडा, बडासू, सिरसी और फाटा हेलीपैड से केदारनाथ के लिए प्रतिदिन सुबह छह से शाम पांच बजे तक उड़ान भर रहे हैं।

सेवा शुरू होने के बाद से आए दिन हेलीकॉप्टर की शटल में इजाफा के साथ ही अधिक से अधिक यात्री धाम पहुंच रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार नौ से 18 अक्तूबर तक दस दिनों में आठ हेलीकॉप्टर द्वारा दो तरफा 1799 शटल की गई, जिसमें 9582 श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे और दर्शन कर 9345 श्रद्धालु लौट चुके हैं।

70 फीसदी बुकिंग मिल चुकी:
अभी तक सभी हेलीकॉप्टर कंपनियों को औसतन 60 से 70 फीसदी बुकिंग मिल चुकी हैं। हेलीकॉप्टर सेवा के सहायक नोडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि सभी हेली कंपनियों को प्रतिदिन अच्छी बुकिंग मिल रही हैं।

कई कंपनियों के पास तो नवंबर पहले सप्ताह तक की एडवांस बुकिंग भी आ चुकी हैं। दूसरी ओर सोमवार को केदारनाथ में 3062 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। इस दौरान मंदिर परिसर से लेकर मंदिर मार्ग तक भक्तों की लंबी लाइन लगी रही।

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *