पेंशन न मिलने से गुस्साए दिव्यांगजन।
पेंशन न मिलने से गुस्साए दिव्यांगजनों ने गांधी पार्क के सामने रोष जताते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। दिव्यांगजनों की सचिवालय घेराव की योजना थी, लेकिन मौके पर पहुंचे सीओ सिटी शेखर चंद्र सुयाल ने उन्हें समझाया और समाज कल्याण विभाग के निदेशक से मौके से ही बात कराई। इसके बाद दिव्यांगजनों का गुस्सा शांत और वह अपने-अपने घरों को लौटे।
नंदा देवी निर्धन दिव्यांग कल्याण एसोसिएशन के बैनर तले 50 के करीब दिव्यांगजन सुबह 10 बजे गांधी पार्क के बाहर पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शन की सूचना पाते ही सीओ सिटी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने समाज कल्याण निदेशक विनोद कुमार गोस्वामी से एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बात कराई। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बसंत थपलियाल ने बताया कि निदेशक की ओर से उन्हें तीन दिन में वेतन खाते में डालने का आश्वासन दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि लॉकडाउन के कारण दिव्यांगजनों की अप्रैल से जून तक तीन महीने की पेंशन अप्रैल माह में ही जारी कर दी गई थी।जून से लेकर अब तक कुछ दिव्यांगजनों की पेंशन तो दे दी गई लेकिन कईयों की पेंशन अब तक नहीं आ पाई है। 80 प्रतिशत दिव्यांग पेंशन पर ही निर्भर हैं, ऐसे में उनके सामने दो वक्त की रोटी का भी संकट बना हुआ है।
उन्होंने बताया कि निदेशक ने आश्वासन दिया है कि दिसंबर महीने से दिव्यांगजनों की पेशन हर महीने खाते में आ जाएगी। इसके अलावा उनकी अन्य मांगों में हर जनपद में 10-10 खोखे व फड़ दिव्यांगों को देने, दिव्यांग कोटे में बैकलॉग भरने की बात पर भी सहमति बनी है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 15 दिनों में यदि उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो वह दोबारा सड़कों पर उतरे जाएंगे।