ताज़ा ख़बरेंन्यूज़मनोरंजन

9 दिन में करोड़ों रुपए कमाती हैं फाल्गुनी पाठक,

Falguni Pathak earns crores of rupees in 9 days,


गरबा एक हाई एनर्जी वाला फॉक डांस है, है जो गुजरात में शुरू हुआ. अब पूरे भारत में नवरात्रि उत्सव के दौरान इसे सेलिब्रेट किया जाता है. और जब हम गरबा की बात करते हैं तो सबसे पहला नाम हमारे दिमाग में सिंगर फाल्गुनी पाठक का नाम आता है. यह त्यौहार उनके ट्रेडमार्क सॉन्ग्स के बिना लगभग अधूरा लगता है, जो कई बरसों से ऑडियंस को एंटरटेन कर रहे हैं.

सबसे पॉपुलर सिंगर्स में से एक, फाल्गुनी नवरात्रि के त्यौहार के दौरान जबरदस्त कमाई करती हैं. उन्हें देश के अलग-अलग हिस्सों से नवरात्रि उत्सव में गाने के बुलाया जाता है. इसके लिए वह एक मोटी रकम भी लेती हैं. क्या जानते हैं वह एक इवेंट से कितनी कमाई करती हैं.

फाल्गुनी पाठक को डांडिया क्वीन के नाम से जाना जाता है. वह उन्होंने 1998 से सिंगिंग करियर की शुरुआत की. उन्होंने ‘चूड़ी जो खनकी’, ‘मैंने पायल है छनकाई’, ‘मेरी चूनर उड़ उड़ जाए’ और अन्य जैसे कई हिट सॉन्ग गाए हैं. हालांकि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से ज्यादा ऑफर नहीं मिले.

फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फाल्गुनी नवरात्रि के दौरान एक रात के कार्यक्रम के लिए 20 लाख रुपये से ज्यादा चार्ज करती हैं.

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फाल्गुनी 9 दिनों में लगभग 1.4 करोड़ रुपए कमाती हैं. फाल्गुनी नवरात्रि के दौरान सबसे सिंगर्स से ज्यादा कमाई करती हैं.

फाल्गुनी पाठक ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक पुराने इंटरव्यू में फिल्मों में काम नहीं करने की वजह का खुलासा किया. उन्होंने कहा था, ”मैंने बॉलीवुड को कभी गंभीरता से नहीं लिया. मुझे ऑफर तो मिले, लेकिन जब आप बॉलीवुड में आते हैं तो आपको दोगुनी मेहनत करनी पड़ती है. मैं अपने शो और एल्बम करके खुश था.”

फाल्गुनी पाठक ने आगे कहा कि उन्होंने कभी म्यूजिक इंडस्ट्री में कभी प्रतिस्पर्धा के बारे में नहीं सोचा. वह केवल बेस्ट देती हैं और इसी पर ध्यान केंद्रित करती हैं.

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.