Uncategorizedताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारत

Kisan Andolan Tractor March LIVE: किसानों के ट्रैक्टर मार्च से बढ़ेगी वाहन चालकों की परेशानी! जाम से बचने को इन रास्तों से निकलें

Table of Contents

Farmers’ tractor march will increase the problems of drivers! Avoid traffic jams by following these routes

Kisan Andolan Tractor March LIVE: किसान आंदोलन ट्रैक्टर रैली लाइव: एमएसपी फैसले की गारंटी समेत विभिन्न मांगों का समर्थन कर रहे किसान सोमवार को फिर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। इसे देखते हुए दिल्ली और एनसीआर के सभी बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने घोषणा की है कि सोमवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कई ट्रैक्टर राजमार्ग पर पार्क किए जाएंगे। किसान अपने ट्रैक्टरों को उत्तराखंड के बोरा खादी चेकपोस्ट

हाईवे से दिल्ली सीमा पर गाज़ीपुर तक पार्क करते हैं। बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि बीकेयू ट्रैक्टर काफिले में दिल्ली में प्रवेश नहीं करेगा. बीकेयू ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया और कहा कि आंदोलन बाधित नहीं होना चाहिए।

एनसीआर में भी प्रदर्शन: नोएडा के किसानों ने सोमवार सुबह 10 बजे यमुना एक्सप्रेसवे के नीचे ट्रैक्टर रैली निकाली। इस दौरान कई जगहों पर रूट बदले जाएंगे. इस बीच गाजियाबाद में मोदीनगर, मुरादनगर, दोहा में नेशनल हाईवे 58 और लोनी में सहारनपुर रोड पर किसान प्रदर्शन करेंगे.

दिल्ली में विभिन्न स्तरों पर सुरक्षा व्यवस्था: दिल्ली की सीमाओं पर अर्धसैनिक बलों की संख्या बढ़ गई है। रिजर्व बटालियन स्टैंडबाय मोड में चली गई। पुलिस ने विभिन्न स्तरों पर सुरक्षा उपाय लागू किये हैं. अगर किसान आक्रमण करते हैं तो पुलिस उन्हें रोकने के लिए तैयार है. सुरक्षाकर्मियों को बैरिकेडिंग से लेकर बैरिकेड और कंटेनर तक हर चीज पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है.

सड़कों पप सख्ती बढ़ने से जाम लगने की आशंका ( There is a possibility of traffic jam due to increase in traffic on roads)

Kisan Andolan Tractor March Live : किसानों को रोकने के लिए सड़कों पर सख्ती बढ़ने से सोमवार को सप्ताह के पहले कामकाजी दिन पर जाम लगने की आशंका बढ़ गई है। सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

किसानों को रोकने को एनएच-नौ और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सख्ती बढ़ाई ( Strictness increased on NH-9 and Delhi-Meerut Expressway to stop farmers )

Kisan Andolan Tractor March Live : किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने एनएच-नौ और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर सख्ती बढ़ा सकती है। सर्विस रोड पहले से बंद हैं। ऐसे में सोमवार को पहले कामकाजी दिन पर जाम लगने की आशंका बढ़ गई है। सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

गाजियाबाद में 500 जवान तैनात होंगे और ड्रोन से निगरानी की जाएगी ( Strictness increased on NH-9 and Delhi-Meerut Expressway to stop farmers )

Kisan Andolan Tractor March Live :  भारतीय किसान यूनियन के हाईवे पर ट्रैक्टर मार्च निकालने की घोषणा के बाद बॉर्डर पर गाजियाबाद पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। आज करीब 500 जवान तैनात होंगे और ड्रोन से निगरानी की जाएगी।

यमुना एक्सप्रेसवे से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे तक यातायात पर दिखेगा असर ( Impact on traffic will be visible from Yamuna Expressway to Peripheral Expressway)

Kisan Tractor March Live : यमुना एक्सप्रेसवे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा। पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से उतरकर सिरसा, परी चौक होकर दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक सिरसा पर न उतरकर दादरी, डासना होकर जा सकेंगे।

कालिंदीकुज बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन ऐसे जाएं ( Vehicles going from Kalindikuj border to Delhi should go like this)

Kisan Tractor March Live : कालिंदीकुज बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

डीएनडी से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्म सिटी फ्लाईओवर से होकर एलिवेटेड रोड का प्रयोग कर सकेंगे ( Vehicles going from DND to Delhi will be able to use the elevated road via Film City flyover)

Kisan Tractor March Live : चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुंडपुरा चौक से जा सकेंगे। डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर-18 होकर एलिवेटेड रोड का प्रयोग कर सकेंगे।

सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित ( Movement of all types of goods vehicles banned on the route leading to Surajpur)

Kisan Tractor March Live : यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर दिल्ली जाने वाले और सिरसा से परी चौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। अन्य वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर गंतव्य की ओर जा सकते हैं।

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार किया ( Noida Traffic Police prepared diversion plan)

Kisan Tractor March Live : – भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की ओर से सोमवार को यमुना एक्सप्रेसवे, लुहारली प्लाजा प्लाजा और महामाया फ्लाईओवर पर ट्रैक्टर मार्च कर दिल्ली कूच किया जाएगा। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार किया है।

यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते दिल्ली की तरफ ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान ( Farmers will take out tractor march towards Delhi via Yamuna Expressway)

Kisan Tractor March Live : भारतीय किसान यूनियन और संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर एक बार फिर किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया है। किसान यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते दिल्ली की तरफ ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.