उत्तराखंडताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़भारतसोशल मीडिया वायरल

G20 Summit: ऋषिकेश में तैयारियां पूरी, आज चीन व इटली के प्रतिनिधि पहुंचे देहरादून एयरपोर्ट

जी20 सम्मेलन के लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मंगलवार (आज) से सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रतिनिधियों का आना प्रारंभ हो गया है। सर्वप्रथम 10 सदस्य दल प्रातः 7:30 जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पहुंचा। जिसमें चीन के पांच व इटली के पांच प्रतिनिधि पहुंचे।

फ्रांस देश के दो प्रतिनिधि भी पहुंचेंगे आज:
उसके पश्चात दोपहर में फ्रांस देश के दो प्रतिनिधि मंगलवार को ही उत्तराखंड पहुंच जाएंगे। बाकी सभी अन्य प्रतिनिधि बुधवार को उत्तराखंड पहुंचेंगे। जिनके लिए एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक स्वागत की विभिन्न व्यवस्थाएं की गई हैं।

सौंदर्यीकरण के साथ ही मार्ग को भी चमकाया:
वहीं विदेशी मेहमानों के लिए एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक साफ सफाई से लेकर सौंदर्यीकरण के साथ ही मार्ग को भी चमका दिया गया है। जिससे कि आने वाले मेहमानों के समक्ष देवभूमि उत्तराखंड की एक अलग ही छवि स्मरण में रहे।
सरकार की ओर से सभी तैयारियां:
इसको लेकर सरकार की ओर से सभी तैयारियां की गई हैं। उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मंगलवार से जी20 सम्मेलन में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों का आना प्रारंभ हो गया है। जिनके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
जी 20 सम्मेलन के लिए अधिकारियों ने नरेंद्रनगर में डाला डेरा:
जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत 25 से 27 मई तक एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक नरेंद्रनगर में होगी। प्रदेश में यह दूसरी बैठक होगी। इससे पहले जी-20 के तहत एक बैठक रामनगर में आयोजित की जा चुकी है। भारत के अलग अलग शहरों में जी-20 की बैठके आयोजित की जा रही हैं।
नरेंद्रनगर क्षेत्र में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्तर की एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक की तैयारियां की जा चुकी है। जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार एवं मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार व अन्य अधिकारियों ने नरेंद्रनगर में ही डेरा डाल दिया है। बीती शाम अधिकारियों ने डेलीगेट्स के आगमन, आवाजाही रूट, कांफ्रेंस, वेन्यू प्वाइंट, डेलीगेट्स के भ्रमण कार्यक्रम आदि को लेकर निरीक्षण किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम ओणी, रानीपोखरी गुजराड़ा मोटर मार्ग, रेवती होटल क्षेत्रों के कार्यो का निरीक्षण किया गया। उन्होंने ग्राम ओणी में अंतिम चरण के शेष कार्यों को भी तीव्र गति से जल्द पूर्ण करने निर्देश दिये।
मुख्य कार्यक्रम स्थल पर अतिथियों के स्वागत, स्टॉल, शौचालय, पानी, विद्युत, साफ सफाई आदि की सुचारू व्यवस्था एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। सचिव पंकज पाण्डेय ने भी सोमवार को देर सायं जी-20 समिट की तैयारियों का निरीक्षण किया ।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *