अनलॉक-4 में संक्रमण की रफ्तार सबसे ज्यादा रही है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण काल को दो सौ दिन पूरे हो गए हैं। अनलॉक-4 में संक्रमण की रफ्तार सबसे ज्यादा रही है। 15 मार्च से 31 अगस्त तक 170 दिन में जितने संक्रमित मरीज मिले थे, उससे लगभग डेढ़ गुना अधिक मरीज मात्र 30 दिन के भीतर मिले हैं। वहीं, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या दोगुनी रही।
प्रदेेश में कोरोना संक्रमित का पहला मरीज 15 मार्च को मिला था। 15 मार्च से 31 अगस्त तक प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 19827 थी। जबकि अनलॉक 4 में 1 से 30 सितंबर तक 29173 कोरोना संक्रमित मिले हैं। 15 मार्च प्री लॉकडाउन से 31 अगस्त अनलॉक 3 तक संक्रमण से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 13608 दर्ज की गई।
अनलॉक 4 में 30 दिन में 25427 मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान 342 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सैंपल जांच बढ़ने के साथ ही संक्रमण की दर भी सर्वाधित 9.14 प्रतिशत रही। जोकि पिछले 170 दिनों की तुलना में सबसे अधिक है।
कोरोना आंकड़ों का विश्लेषण कर रहे सोशल डवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल का कहना है कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग को अनलॉक-5 में संक्रमण को रोकने के लिए नई रणनीति बनाने की जरूरत है।
अनलॉक में प्रदेश में संक्रमण की स्थिति पर एक नजर:
फेज जांच संक्रमित ठीक हुए मौतें संक्रमण दर
अनलॉक-1 37291 1975 2129 36 5.30 प्रतिशत
अनलॉक-2 95947 4302 1937 39 4.48 प्रतिशत
अनलॉक-3 210691 12644 9440 189 6.0 प्रतिशत
अनलॉक-4 319166 29173 25427 342 9.14 प्रतिशत