उर्गम निवासी ढोल वादक धूमलाल को सीएम के निर्देश पर उपचार हेतु एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया ….
माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी के निर्देश पर जनपद चमोली के ग्राम उर्गम निवासी ढोल वादक धूमलाल को उपचार हेतु एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। मा० मुख्यमंत्री जी ने धूमलाल की चिकित्सा पर होने वाला व्यय मुख्यमंत्री राहत कोष से किये जाने के भी निर्देश दिये हैं। ज्ञातव्य है कि मुखोटा नाटकों एवं नंदा राज जात यात्राओं के ढोल वादक धूमलाल जी की अस्वस्थता के बारे में सोशल मीडिया से पता चलने पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने त्वरित संज्ञान लेकर श्री धूमलाल जी को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराने के निर्देश दिये तथा इलाज पर होने वाला व्यय मुख्यमंत्री राहत कोष में किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। मा० मुख्यमंत्री जी ने श्री धूम लाल को ढ़ोल वादक के रूप में दी जाने वाली पेंशन के अविलम्ब भुगतान हेतु निदेशक
संस्कृति को भी निर्देश दिये हैं।