Uncategorizedउत्तराखंडताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़भारत

उत्तराखंड में मौसम: उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना, 8 मार्च से मौसम रहेगा साफ

Light rain and snowfall likely in Uttarakhand, weather will remain clear from March 8

आज और कल उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में 3,200 मीटर से अधिक ऊंचाई पर हल्की बर्फबारी संभव है। 8 मार्च से मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग ने कहा कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में अलग-अलग स्थानों पर 3,200 मीटर से ऊपर के क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है, जबकि अन्य क्षेत्र शुष्क रहेंगे। तेज धूप के कारण तापमान में वृद्धि हो रही है.

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 22.0 और न्यूनतम 7.9 डिग्री सेल्सियस रहा। पंतनगर का अधिकतम तापमान 24.0 और न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 10.0, न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस, नई टिहरी का अधिकतम तापमान 11.1 और न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

पहाड़ों में हुई भारी बर्फबारी के कारण यात्रा की तैयारियों पर ब्रेक लग गया है। केदारनाथ धाम में हुई जबरदस्त बर्फबारी के चलते यात्रा की तैयारियां रुकी हुई हैं। केदारनाथ धाम से लेकर पैदल मार्ग तक कई फीट बर्फ जमा हो रखी है। इसे साफ करने में खासी मशक्कत लग सकती है।

गौरीकुंड केदारनाथ मार्ग पर भीम बली से रूद्र पॉइंट तक 4 से 5 फीट तक की बर्फ जमा हो रखी है। रामबाड़ा से छानी कैंप तक, हथनी गदेरा सहित 6 हिमखंड जोन है, जो पूरी यात्रा मार्ग का सबसे अधिक संवेदनशील हिस्सा है। केदारनाथ धाम में भी 6 से 8 फीट तक जमा हो रखी है। धाम की यात्रा मार्ग में बर्फ हटाने के लिए 60 मजदूरों की टीम तैयार की गई है, जो गौरीकुंड और भीमबली पहुंच चुकी है। मौसम में सुधार होते ही मजदूरों की टीम वर्क सफाई का काम शुरू कर देगी।

चोपता, दूगलबिट्टा और बनियाकुण्ड तक तीन से चार फीट बर्फ जमा हो रखी है। बर्फ के कारण चोपता सहित चमोली जाने के लिए वाहनों का संचालन पूरी तरह से ठप हो गया है। बर्फबारी के करण कुंड-चोपता-गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को लगभग 30 पर्यटक फंस गए थे, जिन्हें एसडीआरएफ और जिला आपदा प्रबंधन की टीम ने सकुशल रेस्क्यू किया। बर्फ के कारण भुनभुन से चोपता तक हाइवे बंद पड़ा हुआ है और पैदल आवाजाही भी नहीं हो पा रही है।

 

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.