खबर हटकरन्यूज़भारतसोशल मीडिया वायरल

फिर नहीं मिलेगी ऐसी डील! samsung के सभी महंगे फ़ोन हुए सस्ते छप्परफाड़ डिस्काउंट

You won’t get such a deal again! All expensive Samsung phones become cheap, huge discounts


नई दिल्ली. Samsung ने गुरुवार को अपने फैब ग्रैब फेस्ट सेल की घोषणा कर दी है. कंपनी इस सेल के जरिए अपने लेटेस्ट और पॉपुलर स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स, एक्सेसरीज और वियरेबल्स पर बड़ा डिस्काउंट दे रही है. डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा ग्राहकों को स्मार्ट होम अप्लायंसेज जैसे- स्मार्ट टीवी, रेफ्रिजरेटर्स, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव और एयर कंडीशनर्स पर भी उठा सकते हैं. ग्राहक इन ऑफर्स का फायदा ऑफिशियल सैमसंग वेबसाइट, सैमसंग शॉप ऐप और सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स से उठा सकते हैं. डायरेक्ट डिस्काउंट के अलावा HDFC, ICICI और दूसरे लीडिंग बैंक्स के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए 27.5 तक इंस्टैंट बैंक कैशबैक भी मिल रहा है. कंपनी ने इसे बिगेस्ट फेस्टिवल सेल कहा है.

कुछ लीडिंग स्मार्टफोन्स जिन पर 45 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिल रहा है उनमें Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 के नाम शामिल हैं. इन्हें इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था. ये फोन्स अमेजन और फ्लिपकार्ट सेल्स में भी काफी कम कीमत में मिलेंगे. लॉन्च के वक्त Fold 5 की शुरुआती कीमत 1,54,999 रुपये और Flip 5 की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये थी.

Galaxy S23 Ultra पर भी डिस्काउंट(Discount on Galaxy S23 Ultra also)

इसी तरह Samsung Galaxy S23 Ultra की बात करें तो सैमसंग फैब ग्रैब फेस्ट के दौरान इस पर भी 45 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है. इस फोन की शुरुआती कीमत 1,24,999 रुपये है. ये फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और 200MP प्राइमरी कैमरे के साथ आता है. इस सीरीज के बेस Galaxy S23 मॉडल को भी ग्राहक 45 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद पाएंगे. इसकी लॉन्चिंग 74,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर की गई थी.

फ्लिपकार्ट पर भी सैमसंग के फोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें ग्राहक 64,999 रुपये में लॉन्च हुए Galaxy S22 को 39,999 रुपये में और Galaxy S21 FE को 45,999 रुपये की जगह 29,999 रुपये में खरीद पाएंगे. इसी तरह F सीरीज के कुछ फोन्स की बात करें तो ग्राहक अभी सेल में Galaxy F34 5G को 17999 रुपये की जगह 14999 रुपये में, Galaxy F14 5G को 12990 रुपये की जगह 9990 रुपये में, Galaxy F54 5G को 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

अमेजन पर मिल रहे हैं ऑफर्स की बात करें तो Galaxy M34 5G को 17,999 रुपये की जगह 14999 रुपये में और Galaxy M14 5G को 12990 रुपये की जगह 10490 रुपये में खरीद सकते हैं.

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.