उत्तराखंडखबर हटकरताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़भारत

इजराइल में बड़े हादसे पर, 20 मिनट में दागे 5000 से अधिक रॉकेट, छिड़ा भयानक युद्ध

Major accident in Israel, more than 5000 rockets fired in 20 minutes, terrible war broke out


Israel In Attack: आतंकवादी संगठन हमास ने शनिवार को गाजा पट्टी से इजराइल पर ताबड़तोड़ रॉकेट हमले किए. हमास ने इसे ‘ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड’ नाम दिया है. उसने कहा कि 20 मिनट के हमले में तेल अवीव पर 5000 से अधिक रॉकेट दागे हैं. वहीं इजराइल के रक्षा बलों ने अपने देश की सीमा में हमास आतंकवादियों के घुसपैठ की बात भी कही है. पलटवार करते हुए इजराइल ने भी कई फिलिस्तीनी इलाकों पर रॉकेट दागे हैं.

7 अक्टूबर, 2023 को गाजा शहर से इज़राइल की ओर दर्जनों रॉकेट दागे गए है. हमले की चेतावनी को लेकर पूरे शहर में सायरन बजने लगा. इसके जवाब में इजराइल ने युद्ध की घोषणा कर दी.

आतंकवादी संगठन हमास की सशस्त्र शाखा ने घोषणा की कि उसने “ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड” शुरू कर दिया है और कहा कि उसने 20 मिनट के हमले में 5,000 से अधिक रॉकेट दागे हैं.

तस्वीर में देखिए इज़राइल में रॉकेट हमले के बाद तेल अवीव में एक आवासीय इमारत क्षतिग्रस्त हो गई. तस्वीरों से पता चलता है कि हमले में पैराग्लाइडर का इस्तेमाल किया गया था और सड़कों से गुजरने वाली कारों पर गोलीबारी की गई थी.

दक्षिणी इज़राइल में रॉकेट हमले के बाद की तस्वीर. घटनास्थल पर खड़े लोग वाहनों के मलबे को देख रहे हैं. फिलिस्तीनी क्षेत्र से आतंकवादियों द्वारा इज़राइल में घुसपैठ के दौरान रॉकेट दागे गए. इस हमले में एक की मौत की पुष्टी हुई है.

इजराइली देश के रक्षा बलों ने हमास आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ का आरोप लगाया. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू थोड़ी देर में सुरक्षा प्रमुखों के साथ एक बैठक करेंगे. नेतन्याहू सरकार ने दावा किया है कि हमास को अपने कार्यों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

आतंकवादी संगठन हमास के हमलों से पूरे इजराइल में कम से कम 100 लोग घायल हो गए हैं. इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने कहा है कि देश इस समय बहुत ही कठिन क्षण का सामना कर रहा है.

हमले के बाद दक्षिणी और मध्य इजराइल में कई हवाई अड्डे अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं. दक्षिणी इजराइली शहर अश्कलोन में कई इमारतों के पास आग लग गई, यहां के आसमान में काले धुएं का गुबार उठता देखा गया.

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.