विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट द्वारा पौध रोपण, ग्रामवासियों को किया पर्यावरण के प्रति जागरूक।
रिपोर्ट- प्रदीप सिंह असवाल
उत्तरकाशी/बड़कोट : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट की मुगरसन्ति रेंज के वन क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार के नेतृत्व में इको पार्क सौली में पौध रोपण, स्वच्छता अभियान एवं ग्राम किम्मी में पर्यावरण संरक्षण संबंधी गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम वासियों को जल संरक्षण, वनाग्नि रोकथाम संबंधी कार्य एवं पर्यावरण संरक्षण के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया, एवं पर्यावरण को बचाने की शपथ भी ली गई।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान किम्मी शशि रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य कामिनी राणा, सरदार राणा, देवेन्द्र रावत, प्रेम राणा, जनक राणा, पूरण राणा, प्रताप राणा, धनवीर रावत, जयेन्द्र राणा, वृजमोहन राणा, धनवीर लाल, अनिल कुमार, अजीत कुमार, पिकेश कुमार, शीशपाल लाल आदि ग्रामवासी एवं वन दरोगा जवाहरलाल, ताराचंद, जयदेव रावत, बलदेव चौहान, अरविंद सिंह पवार, वन वीट अधिकारी व वन विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।