देहरादून में आनलाइन Conversion, पाकिस्तानी यूट्यूबर से जुड़ने के बाद अचानक नमाज पढ़ने लगा ब्राह्मण युवक
देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में एक युवक का आनलाइन मतांतरण कराने का मामला सामने आया है। ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखने वाला यह युवक पिछले चार वर्ष से नमाज पढ़ता आ रहा है। उसने अपने कमरे की दीवारों पर कुरान की आयतें लिखी हैं।
नमाज पढ़ने से रोकने पर पिता पर किया हमला:
बताया जा रहा है कि युवक में यह बदलाव एक पाकिस्तानी यूट्यूबर से जुड़ने के बाद आया, जोकि मोटीवेटर है। इसके बाद युवक परिवार से कटा-कटा रहने लगा। वह अधिकांश समय खुद को अपने कमरे में बंद रखता है। मामला प्रकाश में तब आया, जब पिछले दिनों नमाज पढ़ने से रोकने पर वह पिता पर हमलावर हो गया।
इसके बाद पीड़ित पिता पुलिस के पास पहुंचे। युवक के कुछ इस्लामिक संगठनों से जुड़ाव की बात भी सामने आ रही है। इसको देखते हुए पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। उसके मोबाइल और लैपटाप को कब्जे में लेकर इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं उसका पाकिस्तान या अन्य किसी देश से संपर्क तो नहीं है।
अब्दुल कादिर नाम के पाकिस्तानी यूट्यूब को करता है फालो:
पुलिस का कहना है कि युवक की चिकित्सकीय जांच भी कराई जाएगी। डोईवाला के बुल्लावाला क्षेत्र में रहने वाले कृष्ण कुमार बिजल्वाण एक निजी कंपनी से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में बताया कि उनका 24 वर्षीय पुत्र वैभव वर्ष 2019 से अब्दुल कादिर नाम के पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल को फालो करता है। इस चैनल से जुड़ने के बाद उसके आचरण में अचानक बदलाव आने लगा।
वह इस्लाम को अपना धर्म बताने लगा और नमाज पढ़नी शुरू कर दी। पिछले चार वर्ष से वह घर पर अधिकांश समय खुद को कमरे में बंद रखता है। इस दौरान ज्यादातर समय लैपटाप और मोबाइल पर बिताता है। सिर्फ नित्यक्रम और भोजन आदि के लिए ही कमरे से बाहर निकलता है।
समझाने पर मारपीट पर उतारू:
वह मुस्लिम धर्म को लेकर मुखर रहता है और समझाने पर मारपीट पर उतारू हो जाता है। वैभव की ये हरकतें बढ़ती देख दो दिन पूर्व पिता को लगा कि उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। चिकित्सक को दिखाने की बात कहने पर वह पिता को पीटने लगा।
इ सके बाद पिता डोईवाला थाने पहुंचे और सारी कहानी पुलिस को सुनाई। पालीटेक्निक कर चुका वैभव आइटी में डिप्लोमाधारी है। उसके परिवार में माता-पिता के अलावा तीन बहनें हैं। वर्ष 2021 में वह लापता हो गया था। तब पिता ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी, लेकिन एक दिन बाद ही वह स्वयं घर आ गया।
पुलिस के अनुसार, वह क्रिप्टो करेंसी के लेनदेन से जुड़ गया था। डोईवाला थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि युवक को पूछताछ के लिए लाया गया है। उसके लैपटाप और मोबाइल की जांच की जा रही है। इसी से पता चलेगा कि वह किन व्यक्तियों के संपर्क में था।
कोरोनाकाल के बाद युवक घर से बाहर नहीं निकला। इस कारण वह तनाव में है। उसका इस्लाम के प्रति आकर्षण बढ़ा है और इस्लामिक संगठनों से जुड़े होने की भी जानकारी मिली है। उसके लैपटाप और मोबाइल की जांच की जा रही है। उससे अलग-अलग चरणों में पूछताछ की जाएगी। यह बात भी सामने आई है कि उसने इस्लाम के बारे में आनलाइन ही जानकारी हासिल की। आरोपित ने साफ्टवेयर डेवलपमेंट में पालीटेक्निक से कोर्स किया है, इसलिए उसे अलग-अलग एप के बारे में काफी जानकारी है।