न्यूज़भारतशिक्षास्वास्थ्य

Rajasthan: बारिश ने हाहाकार मचा दी , इन जिलो में स्कूल बंद…

राजस्थान अलर्ट :  भारी बारिश ने  हाहाकार मचा दी है ,  शिक्षा विभाग ने दिया आदेश .  (Rajasthan Alert: Heavy rain has created an outcry, Education Department gave order)


राजस्थान के जालौर व सांचौर जिले में मौसम विभाग द्वारा जिले में भारी बारिश की चेतावनी एवं जिले में बारिश को देखते हुए जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में आज सार्वजनिक अवकाश कर दिया गया है. जालौर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश जारी कर जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर दिनांक 18 सितंबर 2023 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.

मुख्य  शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी एवं जिले में बारिश को देखते हुए सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय सहित आंगनबाड़ी केंद्र पर कल सार्वजनिक अवकाश किया गया है. जिसमें विद्यालयों के अध्यापक सहित सभी शेष कार्मिक निर्धारित समय के अनुसार विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. सांचौर में शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर सोमवार को स्कूलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.

जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में शनिवार देर रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए है. जिला शिक्षा अधिकारी रामजी लाल जेवरिया ने बताया कि मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था. इसमें बताया था कि सोमवार को सांचौर सहित आसपास के इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. इसके चलते शिक्षा विभाग ने सरकारी और निजी स्कूल सहित आंगनवाड़ी में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.

आदेश में उन्होंने ये भी बताया कि ये अवकाश केवल छात्रों के लिए लागू रहेगा. शिक्षक सहित अन्य कर्मचारियों को सरकारी कार्यालयों में आना होगा. बता दें कि जवाई बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की अच्छी आवक होने के चलते बांध के 6 गेट एक-एक फीट तक खोल दिए गए हैं. ऐसे में नदियों में पानी का बहाव तेज हो गया है.

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.