Share Bazar: IPO कंपनी बीएसई में 15.5 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 445 रुपये पर लिस्ट हुई है…
IPO company is listed in BSE at Rs 445 with a premium of 15.5 percent.
सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया (Signature global India IPO) के आईपीओ की स्टॉक मार्केट में धमाकेदार एंट्री हुई है। कंपनी बीएसई में 15.5 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 445 रुपये पर लिस्ट हुई है। बता दें, सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया का प्राइस बैंड 366 रुपये से 385 रुपये है। कंपनी का आईपीओ 20 से 22 सितंबर के दौरान ओपन हुआ था।
बीएसई में सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया 445 रुपये पर लिस्ट हुआ था। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 451.80 रुपये है। हालांकि, लिस्टिंग के कुछ देर बाद कंपनी के शेयरों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। सुबह 10.30 बजे सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया के शेयर बीएसई में 447 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे।
सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया के आईपीओ का इश्यू प्राइस 730 करोड़ रुपये का था। कंपनी के आईपीओ में 1.57 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी किए गए हैं। वहीं, 33 लाख शेयर करोड़ शेयर ऑफ फॉर सेल के तहत जारी किए गए हैं। सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया के आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों जगह होगी।