दूरसंचार उद्योग से जुड़ा कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा।
सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआइ) ने कहा कि मंगलवार से शुरू हो रहे इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा। दूरसंचार उद्योग से जुड़ा यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा। मोबाइल कांग्रेस का यह चौथा संस्करण है। उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी, भारती ग्रुप के संस्थापक व चेयरमैन सुनिल भारती मित्तल, केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद व संचार एवं आइटी राज्यमंत्री संजय धोत्रे मौजूद रहेंगे। कोरोना के चलते इस बार का कार्यक्रम वर्चुअल रखा गया है।
तीन दिनी कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के करीब 210 जानकार और टेलीकॉम क्षेत्र से जुड़ी प्रदर्शनी लगाने वाली 150 इकाइयां शामिल होंगी। सीओएआइ के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल एसपी कोचर ने कहा कि इंडिया मोबाइल कांग्रेस, टेलीकॉम सेक्टर में नई संभावनाओं के दरवाजे खोलने का जरिया बनेगा।