Uncategorizedउत्तराखंडताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़भारत

उत्तराखंड की इस झील को देखने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं, नौकायन लोगों की पहली पसंद है; ये एक खासियत है

Tourists come in large numbers to see this lake of Uttarakhand, boating is the first choice of people; This is a specialty

चूंकि होली के त्योहार के लिए बहुत से लोग आसन झील में आते हैं, इसलिए नाव केंद्र पर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। हर साल होली के त्योहार के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक बोट सेंटर पर आते हैं। इस दौरान पर्यटक झील पर नाव की सवारी का आनंद लेते हैं और झील की प्राकृतिक सुंदरता को करीब से देखते हैं।

आसन बैराज की झील में होली पर्व पर जुटने वाली भीड़ को देखते हुए बोटिंग केंद्र पर सभी प्रकार की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। होली के अवसर पर हर साल बोटिंग केंद्र पर पर्यटकों की भारी भीड़ जुटती है। इस दौरान पर्यटक झील के पानी में पैडल बोट का लुत्फ उठाने के साथ झील की प्राकृतिक सुंदरता का नजदीक से जायजा लेते है।

दरअसल नगर के कई परिवार होली नहीं खेलते हैं और कई परिवार पांवटा साहिब मेले में चले जाते हैं, कुछ आसन वेटलैंड का दीदार करने जाते हैं। जिसके चलते आसन रामसर साइट किनारे स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम रिसार्ट के बोटिंग केंद्र पर पर्यटकों की आमद के हिसाब से आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है।

आसन झील पर नाव की सवारी ( Boat ride on Asan Lake)

आपको बता दें कि होली के मौके पर देहरादून और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेकने आते हैं। इस दौरान वह आसन झील और आर्द्रभूमि की प्राकृतिक सुंदरता देखने के लिए आसन बांध नाव केंद्र पर रुकते हैं।

इस दौरान पर्यटक आसन झील पर नाव की सवारी का भी आनंद लेते हैं। बोट सेंटर प्रबंधक प्रेम सिंह कंडारी ने बताया कि होली पर उमड़ने वाली पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए पैडल बोट, लाइफ जैकेट आदि उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।

इसके अलावा, पर्यटकों की सेवा के लिए बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुविधा के लिए साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वहीं वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था के लिए बोट सेंटर के बाहर एक कर्मचारी रखने की योजना है. उन्होंने कहा कि कंपनी पर्यटकों के स्वागत के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.