उत्तराखंडखबर हटकरदेहरादूनशिक्षासोशल मीडिया वायरल

अंडर 19 जिला क्रिकेट लीगः देहरादून ए और देहरादून बी ने जीते अपने मुकाबले

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के तत्वाधान में आज बुधवार तीन अप्रैल 2024 को अंडर -19 पुरुष वर्ग की जिला क्रिकेट लीग 2024-25 में दो मैच खेलें गए। इसमें देहरादून B ने 64 रनों से और देहरादून A ने 13 रनों से जीत का आगाज किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पहला मैच देहरादून B और देहरादून C के बीच MAMS क्रिकेट ग्राउंड रायवाला देहरादून में खेला गया। टॉस देहरादून B ने जीता तथा बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी देहरदून B ने निर्धारित 38.4 ओवरों में 192 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। इसमें राज तोपवाल ने 56 रन, नीलक्ष वत्स ने रन, तनिष्क मेहता ने 38 रन और शान खरोला ने 23 रनों का योगदान किया। देहरादून C की तरफ से गेंदबाजी में विनायक बलूनी ने 4 विकेट,हिमांशू ने 3 विकेट और वीर सिंह,अभिनव सिंह ने 1-1विकेट प्राप्त किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून C ने 28 ओवरो में 128 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। इसमें शुभम पंत ने नाबाद 32 रन, शौर्य सक्सेना ने 24 रन और रजत शर्मा ने 18 रनों का योगदान दिया। देहरादून B की तरफ से गेंदबाजो में ऋतिक दुहुन ने अपने 5 विकेट तथा आयुष, राजबीर सैनी, अभिषेक चौहान, कृष्णा राजभर अंश मौर्य ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। मैच देहरादून B ने 64 रनो से जीता। मैच की अंपायरिंग राहुल रावत, आयुष सिंह और ऑनलाइन स्कोरिंग शक्ति सिंह द्वारा की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

दूसरा मैच देहरादून A और देहरादून D के बीच DIMS क्रिकेट ग्राउंड सहसपुर,देहरादून में खेला गया। टॉस देहरादून A ने जीता तथा बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी देहरादून A ने निर्धारित 40 ओवरों में 4 विकटो के नुकसान पर 262 रन बनाए , जिसमें समर्थ सेमवाल ने नाबाद 100रन, शौर्य चौहान ने 90 रन तथा अभिषेक ने 14 रनों का योगदान किया। देहरादून D की तरफ से गेंदबाजी में अक्षित सिरौला ने 2 विकेट,रक्षित और तनिष्क सैनी ने 1-1 विकेट प्राप्त किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून D ने 40 ओवरों में 4 विकेटों के नुकसान पर 249 रन ही बना सकी, जिसमें अंशुमन ने 79 रन , स्वास्तिक बिष्ट ने 49 रन,प्रणव गर्ग ने 36 रन तथा उत्कर्ष पाण्डेय ने 34 रनों का योगदान दिया। देहरादून A की तरफ से गेंदबाज़ी में अंश जोशी ने 3 विकेट प्राप्त किया। मैच देहरादून A ने 13 रनों से जीता। मैच की अंपायरिंग सुमित गुप्ता, अमरजीत सिंह और ऑनलाइन स्कोरिंग वैभव भारद्वाज द्वारा की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस अवसर पर डीसीए देहरादून के सचिव विजय प्रताप मल्ल, सहसचिव अनिल डोभाल, धनपाल खरोला, क्रिकेट ऑपरेशन डीसीए सुमित डोभाल, एडमिस्ट्रेशन डीसीए विपिन जोशी, अभिषेक चौहान, मनोज चौहान तथा चयनककर्ता में शीतल सिंह उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.