यूटीयू के छात्रों का पंजीकरण में गलत डाटा फीड करने की वजह से समस्या और काउंसिलिंग अटकीं।
उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय की बीटेक काउंसिलिंग के तहत बुधवार से छात्र-छात्राएं अपनी च्वाइस नहीं भर पाए। विवि प्रशासन का कहना है कि ऐसा छात्रों का डाटा मैच न होने की वजह से हुआ है। बृहस्पतिवार सुबह से च्वाइस फीलिंग शुरू कर दी जाएगी।
दरअसल, तकनीकी विवि की ओर से बीटेक की काउंसिलिंग कराई जा रही है। पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बुधवार से इसमें छात्रों को च्वाइस भरने का मौका दिया जाना था। विवि के काउंसिलिंग प्रभारी डॉ. अंबरीश विद्यार्थी ने बताया कि छात्रों के पंजीकरण में गलत डाटा फीड करने की वजह से समस्या आई है। एप्लीकेशन नंबर और रोल नंबर 12-12 अंकों के हैं। काफी छात्रों ने एप्लीकेशन नंबर वाले कॉलम में गलती से रोल नंबर फीड कर दिया। इसके चलते जब च्वाइस फीलिंग के लिए डाटा मैच करने लगे तो हो ही नहीं पाया। बुधवार को दिनभर यूटीयू की टीम डाटा मैच करने में जुटी रही। देर शाम तक स्थिति नियंत्रण में हो पाई। डॉ. विद्यार्थी ने बताया कि बृहस्पतिवार से निर्धारित समय से च्वाइस फीलिंग शुरू कर दी जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सच की आवाज के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 सच की आवाज से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 सच की आवाज के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 गूगल न्यूज़ ऐप पर फॉलो करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 www.sachkiawaj.com