ताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़भारत

इजराइल से लौटे विपिन ने कहा-सपने में अब भी आती है सायरन की आवाज

Vipin, who returned from Israel, said that the sound of sirens still comes in his dreams.


मनीष पुरी/भरतपुर.इजरायल-हमास युद्ध के बीच चल रहे युद्ध में कई देशों के नागरिक फंसे हैं. हालांकि, भारत सरकार अपने नागरिकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर रही है. घर लौट रहे इन लोगों में अब भी खौफ हैं. ऐसे ही छात्र हैं विपिन शर्मा जो हाल ही में भरतपुर लौटे हैं. युद्ध के मंजर से विपिन अब तक खौफ में हैं.

सायरन की आवाज से डर जाते थे (used to get scared by the sound of sirens)


विपिन ने बताया सायरन की आवाज सुनकर शेल्टर में घुस जाते थे. यह युद्ध किसी दुर्दान्त कथा से कम नहीं हैं. विपिन शर्मा ने बताया कि वे युद्ध होने पर इतने भयभीत थे कि सपने में भी उन्हें बजते सायरन की आवाज सुनाई देती थी. विपिन एरियल यूनिवर्सिटी मे कैंसर पर इजरायल के वेस्ट बैंक में शोध कर रहे हैं. विपिन ने बताया कि वे गाजा पट्टी से 100 किलोमीटर दूर रह रहे थे.

पता नहीं कब गिर जाए मिसाइल (Don’t know when the missile will fall)


विपिन बताते हैं कि युद्ध के दौरान उन्हें डर लगता रहता था कि क्या पता कब मिसाइल उनके ऊपर गिर जाए. हालांकि जहां युद्ध चल रहा था, वह जगह गाजा में थी लेकिन युद्ध की दहशत दिलों दिमाग में बैठ चुकी थी. एरियल यूनिवर्सिटी ने युद्ध को देखते हुए बॉम्ब शेल्टर बना रखे थे. जैसे सायरन की आवाज आती थी तभी इन शेल्टर की शरण में चले जाते थे. इस दौरान सायरन बजने के 10 सेकंड के अंदर शेल्टर में जाना पड़ता था.

पत्नी व बच्चों को ले जाने की थी तैयारी (Don’t know when the missile will fall)


विपिन शर्मा बताते हैं कि वे अपनी पत्नी व पुत्र को ले जाने के लिए वीजा की तैयारी कर ली थी. लेकिन युद्ध की वजह से अभी कैंसिल करा दिया है. जब तक शान्ति नहीं होती है तब तक जाने का कोई इरादा नहीं है. विपिन शर्मा के पिता उमेश शर्मा राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान निदेशालय में सहायक प्रशानिक अधिकारी से सेवानिवृत हैं.

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.