ताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारत

‘आदिवासी बाहर तो मुस्लिम अंदर क्यों? शरीयत पर नहीं करेंगे समझौता…’,

‘Why are tribals outside and Muslims inside? Will not compromise on Shariat…’,

उत्तराखंड विधानसभा में आज समान नागरिक संहिता विधेयक पर चर्चा शुरू होगी. इस बीच, मुस्लिम समूहों ने कानून का विरोध करना शुरू कर दिया है। इस बिल के खिलाफ देहरादून में भी विरोध प्रदर्शन हुआ. भारत के जमीयत उलेमा ने कहा कि मुसलमान शरिया कानून का उल्लंघन करने वाले किसी भी कानून को स्वीकार नहीं करते हैं।

भारत के जमीयत उलेमा ने इस कानून से आदिवासियों को छूट की ओर इशारा करते हुए कहा, “अगर संविधान में धार्मिक स्वतंत्रता के आधार पर खानाबदोश समुदायों को इस कानून से बाहर रखा जा सकता है, तो उन्होंने कहा: अल्पसंख्यकों को भी शामिल किया जाना चाहिए।” इसे इस कानून के दायरे से अलग किया जाना चाहिए.

जमीयत के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने एक बयान में कहा, “मुसलमान हर चीज पर समझौता कर सकते हैं, लेकिन हम शरिया और शरिया पर कभी समझौता नहीं कर सकते, इसलिए हम ऐसे किसी भी कानून को स्वीकार नहीं कर सकते जो शरिया के खिलाफ हो।”

आदिवासी बाहर तो मुस्लिम अंदर क्यों? ( If tribals are outside then why are Muslims inside)

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता विधेयक (UCC Bill) पेश किया गया है और अनुसूचित जनजातियों को इस प्रस्तावित कानून से छूट दी गई है.

मदनी ने सवाल उठाया कि अगर संविधान की एक धारा के तहत अनुसूचित जनजातियों को इस कानून के दायरे से बाहर रखा जा सकता है, तो नागरिकों के मौलिक अधिकारों को मान्यता देते हुए संविधान की धारा 25 और 26 के तहत मुसलमानों को धार्मिक स्वतंत्रता क्यों नहीं दी जा सकती है.

मदनी ने दावा किया कि संविधान में धार्मिक स्वतंत्रता की गारंटी है; लेकिन समान नागरिक संहिता मौलिक अधिकारों को निरस्त करती है.

उन्होंने पूछा, “अगर यह समान नागरिक संहिता है तो नागरिकों के बीच यह अंतर क्यों है”

मदनी ने यह भी कहा कि हमारी कानूनी टीम विधेयक के कानूनी पहलुओं की समीक्षा करेगी जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई पर निर्णय लिया जाएगा.

 सवाल मुसलमानों के पर्सनल लॉ का नहीं ( Question is not about personal law of Muslims)

मदनी ने कहा कि सवाल मुसलमानों के पर्सनल लॉ का नहीं, बल्कि देश के धर्मनिरपेक्ष संविधान को अक्षुण्ण रखने का है.

उन्होंने सवाल किया कि जब पूरे देश में नागरिक कानून एक जैसा नहीं है तो वे पूरे देश में एक पारिवारिक कानून लागू करने पर क्यों जोर देते हैं.

बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में समान नागरिक संहिता विधेयक पेश किया है. ये बिल आजादी के बाद किसी भी राज्य में पहला ऐसा कदम है, जिसके बाद अन्य भाजपा शासित राज्यों में भी इसी तरह का कानून बनाया जा सकता है. इस बिल में पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के छोटे आदिवासी समुदाय को प्रस्तावित कानून से छूट दी गई है. इस बिल में लिव-इन रिलेशनशिप का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आने वाला 192 पेज का समान नागरिक संहिता बिल भाजपा के वैचारिक एजेंडे का एक महत्वपूर्ण बिंदु है, जिसमें सभी नागरिकों के लिए विवाह, तलाक, भूमि, संपत्ति और उत्तराधिकर पर एक समान कानून बनाने की बात प्रस्तावित है. चाहे वे किसी भी धर्म के हों.

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.