विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। रविवार को आईजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमान और एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने फोर्स की ब्रीफिंग की। इस दौरान उन्होंने पुलिस को एहतियात के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। इस दौरान कोरोना को लेकर बनाई गई गाइडलाइन भी जारी रहेंगी।
पुलिस को ड्यूटी के दौरान आचरण संयमित रखने और किसी पर अनावश्यक टिप्पणी नहीं करने की हिदायत दी गई। कोई समस्या होने पर ड्यूटी प्वाइंट के नोडल अफसर को सूचना देने का आदेश दिया गया है।
वहीं विधानसभा के बाहर बेरिकेडिंग पर तैनात कर्मियों को हेलमेट और बॉडी प्रोटेक्टर पहनने का निर्देश दिया गया है। विधानसभा सभा प्रवेश गेट पर तैनात कर्मियों को हिदायत दी गई कि पास धारक व्यक्ति और उनके वाहन को ही विधानसभा के भीतर प्रवेश दिया जाएगा।
विधानसभा से रिस्पना पुल के बीच अतिरिक्त सुरक्षा बरती जाएगी। किसी जुलूस प्रदर्शन या विवाद वाली स्थिति वाले स्थल की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। इस मौके पर एसपी सिटी श्वेता चौबे, एसपी रूरल परमेंद्र डोभाल, एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद आदि अधिकारी मौजूद रहे।
यह रहेगी फोर्स:
पुलिस अधीक्षक- एक
अपर पुलिस अधीक्षक- दो
पुलिस उपाधीक्षक – 11
थानाध्यक्ष – 20
उपनिरीक्षक – 85
महिला उपनिरीक्षक – 10
हेड कांस्टेबल – 10
कांस्टेबल – 360
महिला कांस्टेबल- 90
टीयर गैस – तीन पार्टी
पीएसी – दो कंपनी, एक प्लाटून
फायर सर्विस- पांच यूनिट
कयूआरटी – दो टीम