Uncategorized

उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में आयोजित चार दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन का सफल आयोजन

देहरादून — उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, देहरादून परिसर में शोध विषय पर आयोजित चार दिवसीय कार्यशाला के द्वितीय दिवस का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर गढ़वाल क्षेत्र के एम.ए. जे.एम.सी. 21 के चतुर्थ सेमेस्टर के समस्त छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।



कार्यशाला के मुख्य वक्ता प्रो. (डॉ.) सुभाष चन्द्र थलेड़ी ने अपने व्यापक अनुभव और शोध क्षेत्र में गहन जानकारी के माध्यम से छात्रों को शोध की विधियों, संभावनाओं और व्यावहारिक पहलुओं पर सशक्त मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने शोध की मूल अवधारणाओं से लेकर उसके वास्तविक जीवन में अनुप्रयोगों तक विस्तार से चर्चा की, जिससे प्रतिभागियों को शोध की दिशा में सार्थक दिशा-निर्देश प्राप्त हुए।

इसके अतिरिक्त, वरिष्ठ पत्रकार एवं एचएनएन ग्रुप से जुड़े डॉ. अजय ढौंडियाल ने ‘न्यू मीडिया एवं सामाजिक शोध’ विषय पर छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने डिजिटल मीडिया के बदलते स्वरूप, उसके प्रभाव तथा सामाजिक शोध में उसकी भूमिका पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की, जिससे छात्रों को समसामयिक मीडिया संदर्भों में शोध की उपयोगिता को समझने का अवसर मिला।

यह कार्यशाला न केवल छात्रों की शैक्षणिक समझ को समृद्ध कर रही है, बल्कि उन्हें शोध के प्रति प्रेरित भी कर रही है। इस दौरान कार्यशाला में उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विद्याशाखा के विभागाध्यक्ष प्रो0 राकेश चन्द्र रयाल व सभी छात्र मौजूद रहे।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.