ऊधमसिंहनगर जिले के कोविड केयर सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर संक्रमित मरीज धरने पर बैठे रहे।
पन्तनगर कृषि विश्व विद्यालय में बनाये गए कोविड 19 केयर सेंटर में भर्ती किये गए संक्रमित मरीजों ने होस्टल से बाहर निकल अव्यवस्थाओं को लेकर जमकर हंगामा काटा इस दौरान संक्रमित मरीज धरने पर भी बैठे रहे। बाद में अधिकारियों के आश्वासन पर संक्रमित मरीज धरने से उठ गए। जिला प्रशासन द्वारा पन्तनगर के तमाम छात्रावास को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। कल रुद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र से कोरोना संक्रमित आये 100 से अधिक मरीजों को पन्तनगर विश्वेसरैया भवन में भर्ती किया गया था। लेकिन केयर सेंटर पर अव्यवस्थाओं से नाराज लोगो ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। संक्रमित मरीजों के मुताबिक प्रशासन द्वारा कोविड केयर सेंटर में ना ही भोजन की कोई व्यवस्था है और ना ही टॉयलेट की ऐसे में बीमार ओर बुजुर्ग लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहा तक कि छोटे छोटे बच्चे भी सुबह से भूखे है। हंगामा होता देख केयर सेंटर में जिले के आला अधिकारी भी पहुच गए। जैसे तैसे मामले को शांत कर सभी को होस्टल में भेजा गया।