उत्तराखंडस्वास्थ्य

कोरोना संक्रमित 22 मरीजों की मौत हुई।



कुछ दिन की मामूली राहत के बाद कोरोना ने उत्तराखंड में फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमित 22 मरीजों की मौत हुई है। साढ़े छह माह में यह पहली बार है जब एक दिन में इतनी मौत हुई हैं। मरने वालों की कुल संख्या 614 पहुंच चुकी है। इनमें करीब 56 फीसद यानी 345 की मौत सितंबर में हुई है। बुधवार को पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी समेत 1005 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में पांच, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट, सेना अस्पताल रुड़की व मेडिसिटी हॉस्पिटल रुद्रपुर में तीन-तीन, दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय व बेस अस्पताल श्रीनगर में दो-दो और मेट्रो अस्पताल हरिद्वार में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हुई है।

राज्यभर में निजी व सरकारी लैब से प्राप्त 9816 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 8811 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं । देहरादून में फिर सबसे अधिक 336 लोग संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में 133 व नैनीताल में 112 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पौड़ी में 65, चमोली में 61, टिहरी में 59, ऊधमसिंह नगर में 58, चंपावत में 54, उत्तरकाशी में 41, बागेश्वर में 26, पिथौरागढ़ में 24, अल्मोड़ा में 20 और रुद्रप्रयाग में 16 लोग संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब तक 49 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 39035 लोग ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 9108 एक्टिव केस हैं, जबकि 243 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

976 मरीज डिस्चार्ज:

कोरोना के बढ़ते मामलों के बस रिकवरी दर ही सुकून दे रही है। बुधवार को भी विभिन्न अस्पतालों व कोविड-केयर सेंटर से 976 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। इनमें 424 देहरादून, 139 हरिद्वार, 138 नैनीताल, 48 पौड़ी, 39 ऊधमसिंहनगर, 36 टिहरी, 32 पिथौरागढ़, 32 चंपावत, 27 बागेश्वर, 22 उत्तरकाशी, 21 अल्मोड़ा, 16 चमोली व दो मरीज रुद्रप्रयाग से हैं।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *