कंपनी गार्डन में रंग बिरंगे फूलों का आनंद ले रहे पर्यटक।
मसूरी : पर्यटन नगरी मसूरी में इन दोनों पर्यटक स्थल पर्यटकों से गुलजार हैं वहीं मसूरी के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कंपनी गार्डन में लगे रंग-बिरंगे फूलों को देखने के लिए देश-विदेश के पर्यटक आ रहे हैं साथ ही यहां पर बोटिंग का भी आनंद ले रहे हैं। कंपनी गार्डन में विभिन्न प्रकार के फूल लगाए गए हैं साथ ही पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विशेष रूप से साज सज्जा की गई है, यहां पर हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं और फोटो खिंचवाकर यहां की यादों को संजोकर अपने साथ ले जाते हैं साथ ही मैदानी क्षेत्रों में पढ़ रही भीषण गर्मी के बाद यहां का मौसम सुहावना बना हुआ है जिसका पर्यटक जमकर आनंद ले रहे हैं। कंपनी बाग की खासियत है कि यह देवदार के सुंदर पेडों के बीच में है जिस कारण यहां गर्मी का अससास नहीं होता। वहीं यहां पर कृत्रिम झरना भी खासा आकर्षण का केंद्र है। लखनऊ से आई पर्यटक सैयद अजीजो रहमान ने बताया कि लखनऊ में भीषण गर्मी पड़ रही है और यहां का मौसम बहुत सुहावना है साथी कंपनी गार्डन में विभिन्न प्रजाति के फूलों को देखकर वह काफी उत्साहित हैं। गुड़गांव से पर्यटक नेहा बताया कि मसूरी आकर काफी खुश हैं यहां का मौसम बहुत अच्छा है वहीं कंपनी बाग में खिले रंग बिरंगे फूल भला किसके दिलों में यादगार न बने। पर्यटक यहां यहां के मौसम व पर्यटक स्थलों का आनंद ले रहे हैं कंपनी गार्डन के बाद वे मसूरी के अन्य पर्यटक स्थलों पर जाएंगे। कंपनी बाग वेलफेयर एसोसिएशन ही कंपनी बाग का रख रखाव करता है जिस कारण यह आकर्षक बनाया गया है।