उत्तराखंडखबर हटकरताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़भारत

आया है नया बिजनेस सिर्फ 20 हजार लगाओ और लाखों कमाओ मौज से कटेगी जिंदगी!

A new business has come, invest just Rs 20 thousand and earn lakhs, your life will be full of fun!


आज की तारीख में नौकरी की कमाई के भरोसे घर घर चलाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. ऐसे में नौकरी के अलावा एक साइड बिजनेस कर घर आसानी से चलाया जा सकता है. हालांकि, बिजनेस में कई लोगों ज्यादा रिस्क लगता है. ऐसे में लोग इसे करने से बचने लग जाते हैं. लेकिन, सच ये है कि बिजनेस को कैलकुलेटेड रिस्क लेकर योजनाबद्ध तरीके से किया जाए तो इससे अच्छी कमाई की जा सकती है. ऐसे में हम यहां आपको 20 हजार रुपये से कम की लागत में शुरू होने वाले एक बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं लेमन ग्रास की खेती की. इस बिजनेस को 20 हजार रुपये से कम की लागत में शुरू किया जा सकता है और सही तरह से खेती कर लाखों में कमाई की जा सकती है

लेमन ग्रास की खेती 1 हेक्टेयर भूमि में कर करीब 4 लाख रुपये तक की कमाई की जा सकती है. एक समय में लेमन ग्रास की खेती के मामले में भारत काफी पीछे था. लेकिन, भारत इसमें काफी आगे बढ़ चुका है. भारत अब खुद लेमनग्रास के निर्यातक देशों में शामिल हो चुका है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लेमनग्रास से बनने वाली तेल का काफी डिमांड रहता है. साथ ही कई तरह के कॉस्मेटिक, साबुन और दवा बनाने में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. इसकी खेती सूखे इलाकों में भी की जा सकती है.

एक हेक्टेयर के हिसाब से बात करें तो इसे 12 से 13 टन घास निकलती है. अगर पहली को छोड़ दूसरी कटाई से भी बात करें तो करीब 5 बार फसल काटी जा सकती है. यानी साल भर में लगभग 60 से 65 टन घास आ जाता है. वहीं, 1 टन से करीब 5 लीटर तेल निकलता है. इस तरह साल भर में लगभग 300 से 325 लीटर तेल मिल जाता है. बाजार में प्रति लीटर तेल की कीमत 1200 से 1500 रुपये होती है. ऐसे में 4-5 लाख रुपये की कमाई आराम से हो जाती है.

लेमनग्रास की खेती को करने के लिए ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती. साथ ही समें कोई कीट नहीं लगता और आवारा पशु भी इसको कोई नुकसान नहीं पहुंच पाते हैं

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.