Uncategorizedताज़ा ख़बरेंन्यूज़मनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर “आर्टिकल 370” का जलवा, जानिए छठे दिन कितना हुआ कलेक्शन?

“Article 370” is shining at the box office. Know how much was the collection on the sixth day?

आर्टिकल 370 कैश कलेक्शन का छठा दिन: ‘आर्टिकल 370’ एक्टर आदित्य धर और यामी गौतम हर दिन पैसा कमा रहे हैं। यह फिल्म कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के विषय पर बनाई गई थी और इसे दर्शकों और फिल्म समीक्षकों ने खूब सराहा था। फिल्म की रिलीज सिर्फ एक हफ्ते दूर है. इसी बीच फिल्म के छठे दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े सामने आ गए हैं. तो कृपया बताएं कि बुधवार को धारा 370 के कारोबार से कितने करोड़ रुपये की कमाई हुई…

बॉक्स ऑफिस पर “आर्टिकल 370” का जलवा ( “Article 370” shines at the box office)

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की थी. यामी गौतम की परफॉर्मेंस ने लोगों को काफी प्रभावित किया. इस फिल्म के छठे दिन के नंबर भी तय हैं. तो कृपया मुझे बताएं कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया…

वर्ल्डवाइड कलेक्शन ( Worldwide Collection)

वहीं 20 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अपना लागत निकालने में सफल साबित हो गई है. वहीं सिर्फ भारत नहीं, बल्किन दुनिया भर से यामी की इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 5 दिनों के अंदर 44.60 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में फिल्म जल्द ही हॉफ सेंचुरी पूरी करने वाली है.

फिल्म की स्टार कास्ट ( star cast of the film)

बता दें कि फिल्म में यामी गौतम ने एक इंटेलिजेंस ऑफिसर के दमदार किरदार में नजर आ रही हैं. तो वहीं फिल्म में अरुण गोविल पीएम मोदी की भूमिका में खूब जच रहे हैं. वहीं यामी और अरुण गोविल के अलावा फिल्म में प्रियामणि, किरण करमरकर सहित अन्य कलाकार अहम किरदारों में हैं.

आदित्य सुहास जंभाले के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया है. बता दें कि इससे पहले उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ का निर्माण किया था.

पीएम मोदी ने भी की तारीफ ( PM Modi also praised)

देश के पीएम नरेंद्र सिंह मोदी ने ‘आर्टिकल 370’ की जमकर तारीफ कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि इस फिल्म के जरिए लोगों को सही जानकारी मिलेगी.

 

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.