ताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़भारत

Banking Services : दिवाली से पहले शुरू की ये नई पहल आइए जानते हैं इसके बारे में…

बैंक के ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिल सकती है. (Bank customers can get better facilities).

दिवाली से पहले ही कुछ लोगों को अलग-अलग तरह की खुशखबरी मिलना शुरू हो गई है. कंपनियां अब धीरे-धीरे कर्मचारियों के लिए बोनस की भी घोषणा करेंगे, जिससे कर्मचारियों में खुशी की लहर देखने को मिल सकती है. इस बीच एक बैंक ने अब अहम ऐलान किया है, जिससे बैंक के ग्राहकों पर असर देखने को मिल सकता है और बैंक के ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिल सकती है. आइए जानते हैं इसके बारे में…

सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने वित्तीय क्षेत्र में सभी हितधारकों के लिए एक एकीकृत पारिस्थितिकी मुहैया कराने के लिए ‘आईबी साथी’ पहल की शुरुआत की. इंडियन बैंक ने एक बयान में कहा कि ‘आईबी समग्र समावेशन के लिए सतत पहुंच और संरेखी प्रौद्योगिकी’ (साथी) पहल ग्राहकों को बुनियादी एवं उन्नत बैंकिंग सेवाएं देने के लिए एक बेहतर अनुभव प्रदान करने की कोशिश है. इसमें बैंकिंग प्रतिनिधि अहम भूमिका निभाएंगे.

बुनियादी बैंकिंग सेवाएं (basic banking services(

बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एस एल जैन ने कॉरपोरेट कार्यालय में इस पहल की शुरुआत की. इस पहल के जरिये इंडियन बैंक कुछ निर्धारित शाखाओं में प्रतिदिन न्यूनतम चार घंटे के लिए बुनियादी बैंकिंग सेवाएं देना चाहता है जबकि उसके बैंकिंग प्रतिनिधि सीधे ग्राहकों के दरवाजे पर जाकर सेवाएं प्रदान करेंगे.


ये योजना भी बनाई (Made this plan also)

इंडियन बैंक ने मार्च, 2024 तक लगभग 5,000 बैंकिंग प्रतिनिधि तैनात करने की योजना बनाई है और इससे बैंक की पहुंच और उपलब्धता बढ़ने की उम्मीद है. सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक के फिलहाल करीब 10,750 बैंकिंग प्रतिनिधि और 15 कॉरपोरेट कारोबार प्रतिनिधि हैं. वहीं इस साल शेयर में काफी तेजी भी देखने को मिल रही है. 15 सितंबर 2023 को इंडियन बैंक का शेयर एनएसई पर 396 रुपये पर बंद हुआ था. इसका 52 वीक हाई प्राइज 417.90 रुपये था. वहीं इसका 52 वीक लो प्राइज  183.70 रुपये था.

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.