ताज़ा ख़बरेंन्यूज़भारतसोशल मीडिया वायरल

लांच हुई है BMW की नई सुपरबाइक, 280 Kmph की टॉप स्पीड, और देखिए इसकी धांसू रफ़्तार

BMW’s new superbike has been launched, top speed of 280 Kmph, and see its amazing speed


नई दिल्ली. लग्जरी कार और सुपरबाइक मैन्‍युफैक्चरिंग कंपनी बीएमडब्‍ल्यू ने इंडिया में अपनी एक और शानदार मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है. M 1000R नामक इस मोटरसाइकिल के दो वेरिएंट कंपनी ने शोकेस किए हैं. हालांकि इन दोनों ही वेरिएंट्स के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कंपनी के अनुसार बाइक के प्री ऑर्डर शुरू कर दिए गए हैं और इसको आप कंपनी डीलरशिप के साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट पर भी बुक करवा सकते हैं. हालांकि बाइक की डिलीवरी में अभी कुछ समय लगेगा और इसे जनवरी 2024 के आसपास लोगों तक पहुंचाया जाएगा.

मोटरसाइकिल प्रीमियम कैटेगरी में है और इसकी कीमत भी काफी ज्यादा रखी गई है. बाइक की शुरुआती कीमत 33 लाख रुपये है और इसका टॉप वेरिएंट जिसको कॉम्पीटीशन का नाम दिया गया है उसकी कीमत 38 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इस को सीबीसी यूनिट के तौर पर ही सेल किया जाएगा.

पावरफुल इंजन (Powerful engine)


बाइक में कंपनी ने 999 सीसी का वाटर कूल्ड इनलाइन 4 सिलेंडर इंजन दिया है. ये इंजन 209 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. बाइक की टॉप स्पीड 280 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है और ये सिर्फ 3.2 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. बाइक में आपको रेन, रोड, डायनैमिक, रेस और रेस प्रो 1 नाम से 5 ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं.

स्पेक्स भी शानदार (Specs are also great)


मोटरसाइकिल को डिजाइन भी काफी बेहतरीन दिया गया है. ये एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर है जिसमें आगे और पीछे एडजस्टेबल सस्पेंशन दिए गए हैं. 45 एमएम यूएसडी फ्रंट फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉर्क दिया गया है. वहीं फ्रंट में 320 एमएम का ट्विन डिस्क ब्रेक और रियर में 220 एमएम का सिंगल डिस्क ब्रेक दिया है. इसमें डुअल चैनल एबीएस भी दिया गया है.

फीचर्स भी शानदार (Features are also great)


बाइक में आपको 6.5 इंच का टीएफटी डिस्‍प्ले देखने को मिलेगा. वहीं स्टार्ट स्टॉप एनिमेशन नया दिया गया है, वहीं जीपीएस डेटा लॉगर और लैप ट्रिगर के लिए इंटरफेस नया दिया गया है. बाइक में ऑल-एलईडी इल्यूमिनेशन, रियर यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, एडाप्टिव टर्निंग लाइट, इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल और हीटेड ग्रिप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.