उत्तराखंडताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़

उत्तरकाशी में मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम धामी, पावर वीडर चलाकर खेतों में की जुताई

अपने उत्‍तरकाशी दौरे के दूसरे दिन रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मॉर्निंग वॉक पर निकले। इस दौरान उन्‍होंने स्‍थानीय निवासियों से बातचीत की और खेतों में जुताई भी की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्वनाथ मंदिर में भी पूजा अर्चना की।
रविवार को मुख्‍यमंत्री धामी नेताला गांव के गंगा तट से होते हुए सिरोर गांव तक मॉर्निंग वॉक पर गये। उन्‍होंने ग्रामीणों से भेंट कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और उनकी समस्याओं के बारे में भी बातचीत की।
सिरोर गांव में मुख्यमंत्री ने पावर वीडर चलाकर खेत की जुताई की और मंडुवा की बुआई करने के साथ फलदार पौधे रोपित किये। इस अवसर पर विधायक सुरेश चौहान, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी भी थे।

लव जिहाद व लैंड जिहाद पर सीएम सख्त:
इससे पहले शनिवार को सीमांत जनपद उत्तरकाशी दौरे पर आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनपद में बढ़ती लव जिहाद व लैंड जिहाद की घटनाओं को लेकर बेहद ही गंभीर दिखे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की धरती पर लव जिहाद जैसी की घटनाओं को अंजाम देने वाले और इस प्रकार के आचरण करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ऐसे व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कीर्ति इंटर कालेज उत्तरकाशी में जनसभा को संबोधित करते हुए कि देवभूमि उत्तराखंड में इसके मूल स्वरूप के विपरीत जनसंख्या बढ़ रही है। जनसंख्या असंतुलन हो रहा है।
राज्य में बिना पहचान के संदिग्ध व्यक्तियों की संख्या बढ़ रही है। ये कहां से क्राइम करके आए हैं। इनके नाम और पते की कुछ जानकारी नहीं है। इसलिए ऐसे संदिग्धों का सत्यापन करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार लव जिहाद और लैंड जिहाद पर सख्ती से कार्य कर रही है।
उत्तरकाशी में लव जिहाद के जो मामले सामने आए हैं। जिस पर कानून सख्ती से कार्रवाई कर रहा है। किसी को भी कानून हाथ में लेने की जरूरत नहीं है। कानून अपना काम कर रहा है। डन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मूल स्वरूप को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए सरकार समान नागरितका कानून लागू करने जा रही है। 30 जून तक कमेटी की रिपोर्ट आ जाएगी।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *