उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 296 नए मामले सामने आए।
164 स्वस्थ हुए हैं और पांच की मौत हुई। अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 68002 हो गया है।
इनमें से 61896 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वर्तमान में 4417 केस एक्टिव हैं और 1102 की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 3937 सैंपल की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई, जबकि 296 संक्रमित पाए गए। इनमें सबसे ज्यादा मामले 109 मामले देहरादून से हैं।
34 नैनीताल, 31 ऊधमसिंह नगर, 23 हरिद्वार और चमोली, 21 अल्मोड़ा और पौड़ी गढ़वाल, 11 उत्तरकाशी, छह टिहरी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग, पांच बागेश्वर, तीन चंपावत और पिथौरागढ़ से हैं।