क्रिकेट कैलेंडर होगा आज जारी।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उतराखंड (सीएयू) बुधवार को आगामी सीजन 2020-2021 के लिए कैलेंडर जारी कर सकती है। इसमें इसी महीने शुरू हो रहे जिला ट्रायल की तारीख भी घोषित होने की उम्मीद है।
इसे लेकर सीएयू ने बुधवार को प्रेस कॉंफ्रेंस करने जा रही है। इसमें सीएयू सचिव महिम वर्मा आगामी सीजन में क्रिकेट गतिविधियों का शेड्यूल साझा कर सकते हैं। साथ ही उत्तराखंड टीम चयन को लेकर तैयारियों के बारे में भी चर्चा करेंगे। सीएयू के कार्यवाहक सीईओ अमन सिंह ने बताया कि 7 अक्तूबर को प्रेस क्लब में शाम 4 बजे प्रेस कॉंफ्रेंस रखी गई है।