देहरादूनसोशल मीडिया वायरल

घंटाघर स्थित मुख्य डाकघर के बाद नौ अन्य डाकघरों में भी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) की सेवा शुरू करने जा रहा है।



घंटाघर स्थित मुख्य डाकघर के बाद अब डाक विभाग जिले के नौ अन्य डाकघरों में भी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) की सेवा शुरू करने जा रहा है। इसी महीने से केंद्रों का संचालन शुरू हो जाएगा। इसमें बिजली-पानी बिल जमा, रेलवे टिकट बुकिंग समेत करीब 72 सेवाएं शामिल हैं।

प्रवर डाक अधीक्षक (देहरादून मंडल) अनसूया प्रसाद चमोली ने बताया कि जीपीओ में सेवा शुरू कर दी गई है। जिले के अन्य नौ शाखाओं में मशीनें लगा दी गई हैं। सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन व अन्य प्रक्रिया चल रही है। जल्द से जल्द इन्हें भी शुरू किया जाएगा। चमोला के अनुसार यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा लाभकारी हैं। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को इंटरनेट से जुड़ी सेवाएं नहीं मिल पाती हैं।
यहां मिलेगा सेवा
देहरादून कैंट डाकघर, प्रेमनगर, रायपुर (ओएफ), कचहरी, देहरादून सिटी, विकासनगर, डाकपत्थर।

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *