Uncategorizedताज़ा ख़बरेंन्यूज़

तेजस्वी को सुनने के लिए बेकाबू हुई भीड़, तोड़ डाली कुर्सियां, बेटे लालू को मंच से करना पड़ा अपील

Crowd went out of control to listen to Tejashwi, broke chairs, son Lalu had to appeal from the stage

पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की जन विश्वास यात्रा गुरुवार को आरा के भोजपुर पहुंची. जगदीशपुर के नयका टोला मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने 17 साल के कार्यकाल की तुलना 17 महीने के कार्यकाल से की. इस बीच तेजस्वी का भाषण सुनने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई. भारी भगदड़ में कुर्सियां ​​तक ​​टूट गईं। विश्वास यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव के पहुंचते ही भीड़ बेकाबू हो गई. सेक्शन डी सुरक्षा कारणों से बनाया गया था लेकिन ढह गया और भीड़ मंच तक पहुंच गई। भीड़ को लेकर लोगों को आगाह करने के लिए मंच से तेजस्वी यादव को बार-बार बुलाया गया.

इससे पहले जन विश्वास यात्रा के लिए जगदीशपुर जाने के क्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के स्वागत के लिए आरा-छपरा फोरलेन सड़क पर खड़े बड़हरा प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं को उस समय निराशा हुई जब गाड़ियों का काफिला नहीं रुका. प्रखंड के बबुरा व कोल्हरामपुर गांव के पास रेलकर्मी बड़ी संख्या में फूल-माला लेकर खड़े थे. तेजस्वी यादव ने महागठबंधन सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि कम समय में 50 लाख युवाओं को नौकरी दी गई है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब हर कोई नौकरी छोड़ने की बात कर रहा है.

उन्होंने लोगों से 2024 के लोकसभा चुनाव और 2025 के विधानसभा चुनाव में विश्वास जताने की अपील की और कहा कि अगर वह डिप्टी सीएम के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान इतनी बड़ी संख्या में नौकरियां पैदा कर सकते हैं, तो जब उनके पास इच्छाशक्ति होगी, तो वह यह कार्य करेंगे। एक मौका बनो. बेरोजगारों का दुख दर्द कम होगा। टोला सेवक, विकास मित्र, आंगनबाडी एवं ममता, जीविका दीदी आदि का पारिश्रमिक। वृद्धि की गई थी। राजद पिछड़ा, दलित, प्रगतिशील सभी को साथ लेकर चलेगा. A से Z तक हमारी पार्टी। हम आपकी लड़ाई लड़ने आये हैं। जातीय जनगणना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार में ऐतिहासिक काम हुआ है. खेल, सूचना प्रौद्योगिकी और पर्यटन पर दिशानिर्देश बनाए गए हैं। इससे बिहार को फायदा होता है.

भाजपा पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि 17 साल में इन लोगों ने कुछ नहीं किया है। इनके खिलाफ लड़ाई लड़नी है। लोगों से इस लड़ाई में साथ मांगते हुए भाजपा भगाओ-देश बचाओ का नारा लगवाया। भाजपा महंगाई लायी है। कहा कि चुनाव में भाजपा को सबक सिखाना है। यात्रा में राज्यसभा सांसद मनोज झा भी थे।

अध्यक्षता माले के वरीय नेता विनोद कुश्वाहा ने की व संचालन राजद जिलाध्यक्ष बीरबल यादव ने किया। तेजस्वी यादव के पहुंचने के पूर्व में सभा को जगदीपुर विधायक रामविशुन सिंह लोहिया, शाहपुर विधायक राहुल तिवारी, तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, राजद के भोजपुर प्रभारी विधायक राकेश रौशन, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह, पूर्व विधान पार्षद लालदास राय, पूर्व लोस प्रत्यासी राजू यादव, पूर्व विस प्रत्याशी कयामुद्दीन अंसारी, जिप अध्यक्ष आशा पासवान, कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र मिश्र, पूर्व जिप सदस्य गोरख यादव, सुरेश पहलवान, मुकेश यादव, अनिल सम्राट, भोला खान, केश्वर,आलोक रंजन, अजीत यादव सहित अन्य ने संबोधित किया।

 

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.