Uncategorizedउत्तराखंडताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़भारत

क्या बाबर आजम ने लिया विराट कोहली से ‘बदला’? वर्ल्ड कप फाइनल के बाद क्रिकेट न्यूज़ ने भारत के घावों पर नमक छिड़का

Did Babar Azam take ‘revenge’ from Virat Kohli? Cricket News sprinkles salt on India’s wounds after the World Cup final


पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने रविवार शाम ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप 2023 जीतने पर बधाई दी। कंगारुओं ने खिताबी मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार ट्रॉफी अपने नाम की। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी टीम इंडिया सिर्फ 240 रन ही बना पाई. ट्रैविस हेड के दमदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया यह नतीजा आसानी से हासिल करने में कामयाब रहा। भारत की हार के बाद बाबर आजम ने जो लिखा वह फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. बाबर का इरादा गलत नहीं था, लेकिन फैंस का कहना है कि इस पोस्ट से वह विराट कोहली और टीम इंडिया की हार का बदला ले रहे थे. लेकिन नमक तो फेंक दिया जाता है.

ऑस्ट्रेलिया की जीत पर बाबर आजम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “बधाई हो ऑस्ट्रेलिया।” फाइनल में क्या शानदार प्रदर्शन किया.

बाबर आजम यहां सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को बधाई देना चाहते थे, लेकिन फैंस ने इसे 2022 टी20 वर्ल्ड कप से जोड़ दिया, जहां पाकिस्तान फाइनल में इंग्लैंड से हार गया था और मैच के बाद विराट कोहली ने इंग्लैंड को जीत की बधाई दी. बधाई हो।

इसके बाद कोहली ने लिखा, “बधाई हो इंग्लैंड, तुम इसके हकदार हो। (After this Kohli wrote, “Congratulations England, you deserve it)

विराट कोहली ने इस विश्व कप में अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की. 765 रनों के साथ वह टूर्नामेंट के शीर्ष रन-स्कोरर थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी मिला. कोहली ने 2023 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 6 अर्धशतक और 3 शतक लगाए हैं.

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.