सपा विधायक इरफान सोलंकी की बिल्डिंग पर ED का हमला, सीसीटीवी कनेक्शन टूटा
ED attacks SP MLA Irfan Solanki’s building, CCTV connection broken
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने समाजवादी पार्टी के सांसद इरफान सोलंकी के आवास की तलाशी ली। छापेमारी के दौरान वहां स्थापित वीडियो निगरानी प्रणाली से संपर्क टूट गया. यह छापेमारी गुरुवार तड़के लखनऊ जोन के अधिकारियों की एक टीम ने की। ईडी की टीम ने यह अभियान सपा विधायक के याईमऊ स्थित आवास पर चलाया.
एंबुलेंस टीम ने इरफान सोलंकी के भाई अरशद के घर की भी तलाशी ली. अरशद सोलंकी से उनके घर पर पूछताछ की जा रही है. आपातकालीन दल ने एसपी ओएमएस के परिसर में स्थापित वीडियो निगरानी प्रणाली से संचार काट दिया।
राज्यसभा चुनाव में वोट नहीं दे पाए ( Could not vote in Rajya Sabha elections)
आपको बता दें कि कानपुर से समाजवादी पार्टी के सदस्य इरफान सोलंकी एक साल से जेल में हैं। महिला ने प्लॉट पर कब्जा करने की नियत से आग लगाने का आरोप लगाया है। सांसद इरफान सोलंकी पर फिलहाल 17 मामले दर्ज हैं. राज्यसभा चुनाव के दौरान सोलंकी ने कोर्ट में याचिका दायर कर मतदान कराने की मांग की थी. हालाँकि, अदालत ने उनके अनुरोध को खारिज कर दिया।
ट्रायल कोर्ट ने खारिज कर दी थी अर्जी ( The trial court had rejected the application)
इरफान सोलंकी के वकील मोहम्मद आसिफ खान ने विधायक कोर्ट में याचिका दायर कर राज्यसभा चुनाव में वोट देने की इजाजत मांगी है. इरफान के वकील ने हाल ही में कोर्ट में अपील करते हुए झारखंड के प्रधानमंत्री हेमंत सोरेन का उदाहरण देते हुए कहा था कि जिस तरह सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड के प्रधानमंत्री को वोट देने के लिए जेल से बाहर आने की इजाजत दी थी, उसी तरह इरफान को भी वोट देने की इजाजत दी गई थी. . जाना। सरकारी वकील भास्कर मिश्रा ने कोर्ट में दलील दी कि इरफान की याचिका प्रोबेशन या अल्पकालिक जमानत के समान है। कोर्ट को ऐसा निर्णय लेने का अधिकार नहीं है. कोर्ट ने इस फैसले को स्वीकार करते हुए याचिका खारिज कर दी.
आचार संहिता उल्लंघन का मामला भी ( Case of violation of code of conduct also)
मालूम हो कि आगजनी मामले के अलावा सोलंकी पर कर्नलगंज थाना के अंतर्गत आचार संहिता उल्लंघन का मामला भी दर्ज है. इस केस में पुलिस की तरफ से चार्जशीट और गवाह पेश किए जा चुके हैं. फैसला आने वाला है. इसके साथ ही इरफान सोलंकी पर दर्जनों और मुकदमे दर्ज हैं.