एक दिसंबर को होने वाले गढ़वाल केंद्रीय विवि के आठवें दीक्षांत समारोह की अधिसूचना जारी हो गई है।
समारोह में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों से 22 नवंबर तक विवि के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने को कहा गया है।
कोरोना संक्रमण के चलते इस बार गढ़वाल विवि का दीक्षांत समारोह ऑनलाइन ही आयोजित हो रहा है। आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया 22 नवंबर तक चलेगी। समारोह की अधिसूचना जारी करते हुए गढ़वाल विवि के कुलसचिव प्रो. एनएस पंवार ने बताया कि समारोह में विवि के तीनों परिसरों श्रीनगर, पौड़ी व टिहरी से शिक्षण सत्र 2019-20 मेें स्नाताकोत्तर एवं एमफिल कर चुके छात्रों को डिग्री दी जाएगी।
जबकि 15 नवंबर 2019 के बाद पीएचडी डिग्री हासिल कर चुके या 20 नवंबर 2020 से पहले मौखिक परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राएं समारोह में सम्मिलित होंगे। प्रो. पंवार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से दीक्षांत समारोह वर्चुअल मोड में आयोजित होगा। छात्र-छात्राओं को डिग्री ऑनलाइन दी जाएगी।