100 रुपये सस्ता हुआ गैस सिलेंडर… महिला दिवस पर पीएम मोदी ने दिया बड़ा तोहफा
Gas cylinder became cheaper by Rs 100… PM Modi gave a big gift on Women’s Day
2024 में महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतें कम करने का बड़ा ऐलान किया. पीएम मोदी ने सोशल नेटवर्क पर किया ऐलान
एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती पर सूचना ( Information on reduction in price of LPG cylinder)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस पर महिलाओं को एक्स भेजकर शुभकामनाएं दीं और एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती की भी घोषणा की। इस घोषणा के बाद देशभर में सिलेंडर की कीमत 100 रुपये कम हो जाएगी. मोदी सरकार का यह बड़ा फैसला होली चुनाव और आगामी सबा राज्य चुनाव की पूर्व संध्या पर आया है। पिछले साल की शुरुआत में दिवाली से पहले सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम कम कर दिए थे.
अरबों परिवारों पर आर्थिक बोझ कम होगा. ( The financial burden on billions of families will be reduced)
समारोह के बाद एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘आज महिला दिवस के मौके पर हमने एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये कम करने का अहम फैसला लिया है.’ इससे न केवल महिला श्रमिकों का जीवन आसान होगा बल्कि अरबों महिलाओं के परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। पोस्ट में यह भी कहा गया है कि कंपनी का लक्ष्य रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर परिवार की भलाई का समर्थन करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना है। यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें “सरल जीवन” जीने में सक्षम बनाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।
अभी इतनी है LPG Cylinder की कीमत ( This is the current price of LPG Cylinder)
फिलहाल देश में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों पर नजर डालें, तो राजधानी दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत (Delhi LPG Cylinder Price) 903 रुपये, कोलकाता में 14..2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर का दाम 929 रुपये था. इसके अलावा मुंबई में इसकी कीमत 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये चल रही थी.
उज्ज्वला लाभार्थियों को कल दिया था तोहफा ( Ujjwala beneficiaries were given gifts yesterday)
गौरतलब है कि गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक के नतीजों का ऐलान करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की ओर से इस बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी शेयर की गई थी. इसमें उन्होंने बताया था कि अब पीएम उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana Subsidy) के तहत 31 मार्च 2025 तक सब्सिडी दी जाएगी, जो कि 300 रुपये प्रति सिलेंडर है.