हमास के आंतकियों ने मेरी बहन को मार दिया ,एक्ट्रेस का दावा
Hamas terrorists killed my sister, claims actress
इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध ने दुनियाभर के लोगों का दिल दहला दिया है. इस बीच टीवी एक्ट्रेस मधुरा नायक ने बेहद दर्दभरी खबर फैंस को दी है. मधुरा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया कि इजरायल में रहने वाले उनके बहन-बहनोई का कत्ल कर दिया है. इससे उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है.
वीडियो में उन्होंने कहा, ‘मैं मधुरा नायक, भारतीय मूल की यहूदी महिला हूं. हम यहां भारत में 3000 बचे हैं. 7 अक्टूबर से एक दिन पहले हमारे परिवार ने एक बेटी और बेटे को खो दिया.”मेरी कजिन ओडाया और उनके पति को उनके दो बच्चों की नजरों के सामने बेदर्दी से मार दिया गया. जिस दुख से मैं और मेरा परिवार गुजर रहे हैं उसे शब्दों बयां कर पाना मुश्किल है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘आज इजरायल दर्द में है. हमास की आग में बच्चे, महिलाएं और बूढ़े जल रहे हैं. कल मैंने अपनी बहन, उनके पति और बच्चों की तस्वीर शेयर की थी, ताकि दुनिया हमारा दर्द देखे.’ मधुरा नायक ने कहा, ‘मैं ये देख हैरान हूं कि फिलिस्तीन प्रोपेगेंडा कैसा चला रहे हैं. मुझे यहूदी होने के चलते शर्मिंदा किया गया. ह्यूमिलिएटेड और टारगेट भी किया गया.’
मधुरा ने आगे कहा कि वो अपने चाहनेवालों के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर करना चाहती थीं. उन्होंने ये भी कहा कि खुद का बचाव करना आतंक नहीं है. मधुरा नायक को टीवी शो ‘नागिन’, ‘प्यार की ये एक कहानी’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘हमने ली है शपथ’ और ‘तुम्हारी पाखी’ में अपने काम के लिए जाना जाता है.
आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत पर मधुरा बताती हैं, मेरे परिवार ने बेटी और उनके दामाद को खोया है. मेरी बहन और उनके पति का मर्डर हुआ है. उन्हें पलेस्टियन यानी हमास आतंकियों ने मारा है. मेरी बहन का परिवार उनके बच्चों के साथ ड्राइव कर घर लौट रहे थे. उन्हें दो बेटियां हैं, एक तीन साल की और दूसरी छ साल की, उनके सामने ही गोली से मार दिया है. बेटियों को बहन के पिता के पास पहुंचा दिया गया है.
मधुरा आगे बताती हैं, पुलिस ने बेटियों को परिवार के पास सौंप दिया है. हमें रविवार को उनके मौत की जानकारी मिली है. दरअसल अटैक के बाद से ही लापता थे. फिर बाद में हमें ये जानकारी मिली कि बहन के पति मारे गए हैं, लेकिन वो कहां हैं और बाकि मेंबर्स का क्या हुआ है, इसका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था. रविवार को उनकी बॉडी मिली थी. पुलिस ऑफिसर ने उनकी बॉडी की शिनाख्त कर हमें जानकारी दी. बच्चियां भी इन्हीं ऑफिसर्स के पास महफूस रखी गई थीं. वहां की स्थिती बहुत ही डरावनी है. मुझे अपने परिवार की चिंता हो रही है. मैं चाहती हूं कि यह लड़ाई जल्द से जल्द खत्म हो. मेरी मां का पूरा परिवार इजरायल में रहता है. हमारे परिवा के तीन सौ लोग वहीं रहते हैं. सारे सेफ जोन में हैं. बस घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. सिचुएशन बहुत टेंश है. हम लगातार अपने परिवार के टच में हैं. हर दो तीन घंटे में उनसे कनेक्ट होकर उनका हाल पूछ रहे हैं.