चमोली आपदा पर कांग्रेस प्रतिनिमण्डल ने की सीएम त्रिवेंद्र से मुलाकात
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से की मुलाकात, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में की मुलाकात, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट,गणेश गोदियाल समेत अन्य नेताओं ने की मुलाकात चमोली में आई आपदा को लेकर की बातचीत,जलवायु परिवर्तन से हिमालयी क्षेत्रों में आ रहे बदलाव पर भी की चर्चा.
-हरदा ने उठाये सवाल-
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने तपोवन में सुरंग में फंसे लोगों को बचाने में हो रही देरी पर चिंता जताते हुए सरकार पर सवाल उठाए हैं रावत ने कहा कि आखिर क्या वजह है कि आधुनिकतम तकनीक और तमाम केंद्रीय मदद के बावजूद 4 दिन बाद भी अंतिम छोर तक हम नहीं पहुंच सके हैं ना सुरंग में ऑक्सीजन का इंतजाम हो पाया है और ऐसे भी इंतजाम नहीं किए जा सके हैं जिससे सुरंग में फंसे लोगों को बचने की संभावना बढ़ सके वही राहत बचाव में इस्तेमाल हो रहे उपकरणों पर मैंने अपनी आशंका पहले ही मुख्य सचिव को बता दी थी
अपने परिजनों की तलाश में लोगों के आंसू पहुंचने की जिम्मेदारी भी सरकार की है लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सच की आवाज के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 सच की आवाज से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 सच की आवाज के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 गूगल न्यूज़ ऐप पर फॉलो करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 www.sachkiawaj.com