हाथरस कांड: कार्यवाही ना होने को लेकर लोग भड़के।
हाथरस कांड के आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर महाबोधिसत्व अंबेडकर मिशन के कार्यकर्ताओं ने रोष जताया है। गुरुवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी निर्मला बिष्ट को सौंपकर मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ज्ञापन में कहा कि मामले में पुलिस ने आठ दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया है। इस मौके पर एसआर गौतम, संतोष गौरव, सुरेंद्र गौतम, अजय गौतम, मोतीलाल गौतम, राजेश भारती, विनोद कुमार, लक्ष्मी चौधरी आदि मौजूद थे।