सुभाष नगर के व्यापारियों ने मंगलवार को गुप्ता स्टोर चौक पर धरना दिया।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद एमडीडीए की ओर से दुकानों को सील किए जाने से आक्रोशित सुभाषनगर के व्यापारियों ने मंगलवार को गुप्ता स्टोर चौक पर धरना दिया। इस दौरान व्यापारियों ने एमडीडीए की कार्रवाई की भर्त्सना की और जानबूझ कर त्योहारी सीजन में व्यापारियों को परेशान करने का आरोप लगाया।
दून उद्योग व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश की आड़ में एमडीडीए मनमाने तरीके से कार्रवाई कर रहा है। बिना पूर्व सूचना के तुरंत नोटिस चस्पा कर दुकानों को सील किया जा रहा है। किसी भी विभाग को व्यापारियों की रोजी-रोटी छीनने का अधिकार नहीं है। जिनकी दुकानें सीज की जा रही हैं, उनमें से कई व्यापारी सालों से वहां पर अपना व्यवसाय कर रहे हैं। त्योहारी सीजन में इस प्रकार की कार्रवाई बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। सभासद राजेश परमार व रमेश मंगू ने कहा कि वह भी व्यापारी विरोधी इस निर्णय के खिलाफ है। सभी क्षेत्रवासी व्यापारियों के साथ खड़े हैं। इस दौरान गोविंद थापा, जितेंद्र रावत, मनीष बंशल, सुभाषनगर व्यापार मंडल के संरक्षक महेश धीर, संजय कोहली, दीपक गोयल, राजेश बड़ोनी, देवेंद्र ढल्ला, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।