उत्तराखंड: नीट का एग्जाम 7323 उमीदवारो ने किया पास
प्रदेश में इस साल 7323 उम्मीदवारों ने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा नीट यूजी पास की है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आशीष पंत को इस साल का स्टेट टॉपर घोषित किया है।
एनटीए की ओर से देशभर में नीट के उम्मीदवारों से जुड़ा विश्लेषण जारी किया है। इसके मुताबिक इस साल उत्तराखंड के 13933 उम्मीदवारों ने नीट के लिए आवेदन किया था। इनमें से 12047 ने प्रवेश परीक्षा दी थी। इनमें से 7323 ने प्रवेश परीक्षा पास की है। इस साल का पास प्रतिशत 60.79 रहा है। गत वर्ष प्रदेश के होनहारों का पास प्रतिशत इससे कम था। एनटीए ने इस साल आशीष पंत को उत्तराखंड स्टेट टॉपर घोषित किया है। आशीष ने नीट में 720 में से 695 अंक हासिल किए हैं। वहीं, परीक्षा में चिराग मित्तल ने 683 अंक हासिल किए हैं।