ट्रायल के आधार पर 25 महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने अंडर-23 महिला क्रिकेट टीम के कैंप के लिए चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। इनमें ट्रायल के आधार पर 25 महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जबकि 9 को स्टैंड बाय में रखा है। सीएयू सचिव महिम वर्मा ने बताया कि अंडर-23 महिला टीम चयन के लिए 22 से 25 अक्तूबर तक ट्रायल लिए गए थे, जिनमें से कैंप के लिए 25 खिलाड़ी चयनित किए गए। कहा कि कैंप की तारीख तय होने पर जानकारी दे दी जाएगी।
कैंप के लिए चयनित खिलाड़ी:
चयनित खिलाड़ियों में ज्योति गिरी, कंचन परिहार, राघवी बिष्ट, अंजलि गोस्वामी, मेघा सैनी, अंकिता धामी, अमीषा बहुखंडी, निशा मिश्रा, नीलम भारद्वाज, रुचि चौहान, डिंपल, राधा चंद, सैफीना, नंदिनी कश्यप, मीनाक्षी जोशी, शगुन चौधरी, मुस्कान, पूजा राज, तानिया कनौजिया, गायित्री आर्य, अंकिता बिष्ट, प्रियंका पाल, प्रमिला रावत, योगिता रावत, संगीता शामिल हैं। जबकि, स्टैंड बाय में मुस्कान खान, सिद्धि पांडे, लक्ष्मी बसेरा, पूजा धामी, मन्नू पपोला, साक्षी, भावना, अंकिता शाह व शुभी भट्ट शामिल हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सच की आवाज के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 सच की आवाज से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 सच की आवाज के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 गूगल न्यूज़ ऐप पर फॉलो करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
👉 www.sachkiawaj.com