ताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़भारतमनोरंजन

जवान’ ने सिर्फ 4 ही दिन में वर्ल्डवाइड 521 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है.

शाहरुख खान की ‘जवान’ थिएटर्स में ऐसी धमाकेदार कमाई कर रही है कि कमाई के बड़े-बड़े माइलस्टोन छोटे लगने लगे हैं. गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म के लिए जनता में ऐसा क्रेज है कि कई थिएटर्स में तो पूरे वीकेंड टिकट ही अवेलेबल नहीं रहे. शाहरुख के मास अवतार का भौकाल ऐसा है कि जनता हूटिंग करते और सीटियां मारते नहीं थक रही.

ऑडियंस में ‘जवान’ के इस तूफानी क्रेज का कमाल बॉक्स ऑफिस पर बहुत तगड़ा कमाल लेकर आया है. इस साल शाहरुख की दूसरी फिल्म बनकर आई ‘जवान’ ने सिर्फ 4 ही दिन में वर्ल्डवाइड 521 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. पहले वीकेंड में सिर्फ भारत से ही फिल्म ने 286 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया. ‘जवान’ की कमाई के आंकड़े सिर्फ चार ही दिन में इतने तगड़े हो गए हैं कि एक बार के लिए तो शायद कई लोगों को यकीन भी न हो. लेकिन असल में फिल्म की इस ताबड़तोड़ कमाई की वजह बहुत सिंपल है.

‘पठान’ की रिकॉर्डतोड़ कामयाबी के बाद, अब एक बिल्कुल नए अवतार में स्क्रीन पर आग लगा रहे शाहरुख को देखने की एक्साइटमेंट दर्शकों में बहुत तगड़ी थी. इस उत्साह में डूबी हुई जनता ने थिएटर्स ऐसे भरे कि ‘जवान’ ने उन जगहों पर भी धुआंधार कमाई की, जहां जनरली हिंदी फिल्मों का क्रेज बहुत तगड़ा नहीं रहता है. ‘पठान’ के अलावा इसी साल ‘गदर 2’ ने भी धुआंधार कमाई की, लेकिन ‘जवान’ इन दोनों से ही बहुत आगे निकलने को तैयार है. आइए बताते हैं कि ‘जवान’ की कमाई इतनी ग्रैंड कैसे हुई…

टिकट के बढ़े दाम 
‘जवान’ के टिकट मल्टीप्लेक्स में ‘पठान’ के मुकाबले ज्यादा महंगे बिके. रिपोर्ट्स बताती हैं कि वीकेंड में, मल्टीप्लेक्स में इसके टिकट ‘पठान’ के मुकाबले 15-20% तक महंगे रहे. इस वजह से नेशनल चेन्स में ‘जवान’ की कमाई को फायदा मिला. सस्ते टिकट वाले सिंगल स्क्रीन्स में ‘जवान’ के लिए भीड़, ‘पठान’ से ज्यादा रही. इसलिए वहां लगभग सेम टिकट रेट के बावजूद कमाई ज्यादा हुई.

साउथ में ‘जवान’ का धमाका 
‘जवान’ तमिल इंडस्ट्री के हिट डायरेक्टर्स में से एक एटली की फिल्म है. और इसमें साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा और शानदार एक्टर विजय सेतुपति भी हैं. ये दोनों ही कलाकार तमिल और तेलुगू जनता में बहुत पॉपुलर हैं. इस साउथ कनेक्शन ने ‘जवान’ को साउथ के पांचों राज्यों में जमकर कमाई करवाई है.

शाहरुख की लेटेस्ट फिल्म ‘जवान’ 4 ही दिन में, साउथ में सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है. इससे पहले ‘पठान’ ने अपने 5 दिन के वीकेंड में साउथ के पांचों राज्यों से 66 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था. जबकि ‘जवान’ 4 दिन में ही यहां से 98 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस जुटा चुकी है. शाहरुख की नई फिल्म साउथ में कलेक्शन का तगड़ा लाइफटाइम रिकॉर्ड बनाने वाली है.

Spread the love

admin

सच की आवाज हिंदी भाषा मे प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक प्रसारण तथा डिजिटल के माध्यम से विश्वसनीय समाचारों, सूचनाओं, सांस्कृतिक एवं नैतिक शिक्षा का प्रसार कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रयासरत है.