सुबह-शाम की ठंड पर नहीं पड़ा असर।
राजधानी और आसपास के इलाकों में बुधवार को धूप खिली रहने से लोगों को दिन में ठंड से कुछ राहत मिली। मंगलवार को धूप से दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई और ठंड में कमी आई। हालांकि सुबह और शाम के मौसम पर ज्यादा असर नहीं पड़ा और कड़ाके की ठंड जारी रही।
पिछले कई दिनों से बादल छाये रहने के चलते दून में ठंड काफी अधिक बढ़ गई थी। हालांकि मंगलवार को मौसम में बदलाव हुआ। कई दिनों बाद सुबह के समय कोहरा और बादल नहीं रहे। इससे सुबह धूप जल्दी निकल आई। पूरे दिन अच्छी धूप खिली रही।
इससे पिछले कुछ दिनों से हो रही ठंड काफी कम हुई। सूर्यास्त के समय हल्की सर्द हवा चलने लगी और शाम होते-होते मौसम फिर ठंडा हो गया। देर रात मौसम में ठंडक काफी अधिक बढ़ गई।
दिन में अधिकतम तापमान 24.4 और न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बुधवार को मौसम सामान्य रहने का अनुमान जताया है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर समेत अन्य क्षेत्रों में कोहरा छाया रह सकता है।