उत्तराखंड: युवाओं के सरकारी नौकरी लिए नए अवसर..
राज्य के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का एक और अवसर सामने आया है । उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है की अकाउंट क्लर्क और स्टेनोग्राफर पर्सनल असिस्टेंट के 300 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि 14 सितंबर को बढ़ाकर 24 सितंबर ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि और 26 सितंबर ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि की गई है।
अधीनस्थ चयन आयोग का कहना है कि इससे पूर्व अभ्यर्थियों द्वारा मेल को दूरभाष के माध्यम से यह बताया गया कि ओटीआर भरने तथा ऑनलाइन शुल्क जमा करने एवं आवेदन पत्र भरने में तकनीकी कठिनाइयां आ रही हैं जिसके चलते तिथि बढ़ाकर आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर और ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 सितंबर कर दी गई है।